गुरुपर्व पर रिलीज हुआ Sidhu Moose Wala का मच अवेटेड सॉन्ग 'Vaar', फैंस बोले- 'लीजेंड कभी मरा नहीं करते'
Sidhu Moose Wala: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 'वार’ आज यूट्यूब पर रिलीज हो गया. कुछ ही देर में ये गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगा है.
Sidhu Moosewala Vaar Song Released: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का मच अवेटेड सॉन्ग ‘वार’ को गुरुपर्व के मौके पर रिलीज किया गया है. उनके फैंस इस गाने के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सिंगर का आखिरी गाना SYL था जो उनकी मौत के बाद रिलीज हुआ था. इस सॉन्ग को 25 मिलियन व्यूज मिलने के बाद यूट्यूब से बैन कर दिया गया था.
मंगलवार को जारी हुआ मूसेवाला का सॉन्ग
सोमवार को मूसेवाला के सॉन्ग वार के रिलीज होने की न्यूज उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गई थी. गाने के पोस्टर को शेयर करते हुए दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला की टीम ने लिखा, “हम सभी अपने अंदर, उन लोगों को लेकर चलते हैं, जो हमसे पहले आए थे. ड्रॉपिंग नवंबर/8 10:00 AM IST.” मंगलवार को गाना जारी करते हुए उन्होंने लिखा, 'जब तक शेरों के अपने इतिहासकार नहीं होंगे, शिकार का इतिहास हमेशा शिकारी का महिमामंडन करेगा. वार प्लेइंग नाउ..!"
View this post on Instagram
रिलीज के कुछ देर बाद ट्रेंड करने लगा मूसेवाला का गाना
बता दें रिलीज होने के कुछ ही टाइम बाद गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है और दिवंगत सिंगर के फैंस इस पर रिएक्ट कर रहे हैं एक ने लिखा, "जब तक शेरों के अपने इतिहासकार नहीं होंगे, शिकार का इतिहास हमेशा शिकारी का महिमामंडन करेगा." वहीं एक अन्य ने लिखा, "उनके माता-पिता के लिए थैंक्यू, हम उनके म्यूजिक को सुनने और हमारे आसपास उनके अस्तित्व को महसूस करने के लिए ब्लेस हैं. प्लीज उनके सॉन्ग को लीक न करें ताकि हम उन्हें सही तरीके से प्रोड्यूस सुन सकें." एक और ने कमेंट में लिखा, "यह विश्वास करना मुश्किल है कि सिद्धू अब फिजिकली हमारे बीच नहीं हैं."
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को कर दी गई थी हत्या
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर पूरे देश के राजनेताओं, बॉलीवुड, क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों और कई दूसरे सेक्टर्स के दिग्गजों ने शोक जाहिर किया था.