साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
Mahesh Babu Mother Death: महेश बाबू की मां इंदिरा देवी अब इस दुनिया में नहीं रहीं. आज सुबह उन्होंने हैदराबाद में अपनी अंतिम सांस ली.
![साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर Mahesh Babu mother Shri Ghattamaneni Indira Devi passes away साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/ffad5cdb7121fc3063686df1c9c8c9411664338110168465_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahesh Babu Mother Passes Away: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है. साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की मां इंदिरा देवी (Indira Devi) का निधन हो गया. वह पिछले कुछ हफ्तों से बीमार चल रही थीं. हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उन्हें कुछ दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया था. आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. इस खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. फैंस भी अपना दुख जता रहे हैं.
इंदिरा देवी अपने पीछे तीन बेटियों और एक बेटा महेश बाबू को छोड़ गईं. उनके एक बड़े बेटे रमेश बाबू भी थे, जिनका इस साल ही निधन हो गया. इंदिरा देवी साउथ सुपरस्टार कृष्णा की पत्नी थीं, मगर उनसे अलग हो चुकी थीं. कृष्णा ने बाद में विजयानिर्मला से शादी कर ली. इंदिरा देवी ने अकेले रहने का ही फैसला किया.
Superstar @urstrulyMahesh garu's mother Indira Devi garu passes away!
— YSR (@ysathishreddy) September 28, 2022
Deepest condolences to his family members. May her soul rest in peace. Om shanti. 🙏#RIPIndiraDeviGaru pic.twitter.com/YrxcjwRfeX
आज ही होगा अंतिम संस्कार
महेश बाबू (Mahesh Babu) की मां (Indira Devi) का अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर पद्मालय स्टूडियो में रखा जाएगा. अंतिम संस्कार दोपहर एक बजे प्रस्थानम में किया जाएगा. महेश बाबू का अपनी मां के साथ बहुत गहरा संबंध था. वह और उनके परिवार के दूसरे सदस्य उनसे मिलने उनके आवास पर जाया करते थे. सोशल मीडिया पर भी महेश बाबू अपनी मां के प्रति प्यार जताते दिख जाते थे. अस्पताल में भी वह उनसे रोज मिलने जाया करते थे.
View this post on Instagram
महेश बाबू के करीबी रिश्तेदार और परिवार के अन्य सदस्य इंदिरा देवी को अंतिम विदाई देने पहुंच गए हैं. उनके निधन की दुखद खबर सतीश रेडी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की है. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा, 'सुपरस्टार महेश बाबू की मां इंदिरा गुरु का निधन हो गया है. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएंं है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.''
यह भी पढ़ें:-
जब Lata Mangeshkar को दिया गया था धीमा ज़हर, तीन महीने तक बिस्तर से उठ भी नहीं पाई थीं स्वर कोकिला!
महिला रिपोर्टर से बदसलूकी मामले में Sreenath Bhasi की मुश्किलें बढ़ीं, एसोसिएशन ने लगाया आंशिक बैन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)