Sarkaru Vaari Paata vs Pushpa: 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई महेश बाबू की सरकारू वारी पाटा, पुष्पा को दी मात
Movie Box Office: महेश बाबू की फिल्म सरकारू वारी पाटा अल्लू की फिल्म पुष्पा द राइज से आगे निकल गई है. अब देखना यह है कि यह कमाई के मामले कौन कौन से रिकाॅर्ड को तोड़ पाती है.
Sarkaru Vaari Paata vs Pushpa: महेश बाबू और कीर्ति सुरेश स्टारर तेलुगू फिल्म सरकारू वारी पाटा का बाॅॅक्स ऑफिस कलेक्शन धमाकेदार हुआ है. फिल्म ने तेजी से 100 करोड़ के बाद 200 करोड़ की कमाई कर ली है. फैंस को अल्लू और रन्निका मंदाना की फिल्म पुड्ढा द राइज की याद आ गई. ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या सरकारू वारी पाटा 12वें दिन पुष्पा द राइज को मात दे दी है.
बता दें, एसवीपी यानि सरकारू वारी पाटा फिल्म के ऑफिशियल अकाउंट से फिल्म को तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लिए 2022 की सबसे बड़ी ग्राॅसर बताया गया है. ट्वीट में लिखा गया है कि महेश बाबू का स्वैग जारी है. ब्लाॅकबस्टर एसवीपी तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लिए 2022 की सबसे बड़ी ग्राॅसर फिल्म साबित हुई है. महेश बाबू की इस फिल्म ने अब तक 200 करोड़ से भी अधिक की मकाई कर ली है और अब भी यह जारी ही है. फिल्म का दुनियाभर में कलेक्शन 200 करोड़ से अधिक हो चुका है.
Super🌟 @urstrulyMahesh's SWAG SEASON continues 🔥🔥#BlockbusterSVP is the BIGGEST GROSSER OF TFI IN 2022 for a regional film.
— #BlockbusterSVP 💯 (@SVPTheFilm) May 24, 2022
200+ Cr gross and counting 💥💥#SVPMania #SarkaruVaariPaata @KeerthyOfficial @ParasuramPetla @MusicThaman @MythriOfficial @14ReelsPlus @GMBents pic.twitter.com/DjSUyb8in0
वहीं, महेश बाबू की फिल्म सरकारू वारी पाटा अल्लू की फिल्म पुष्पा द राइज से आगे निकल गई है. पुष्पा के वल्र्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो उसने पहले सप्ताह में 166़.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, दूसरे सप्ताह में 4.03 करोड़ और 12वें दिन इसकी कुल कमाई 190.84 करोड़ रुपए की रही थी.
#Pushpa WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 28, 2021
Nears ₹ 200 cr mark.
Week 1 - ₹ 166.82 cr
Week 2
Day 1 - ₹ 5.22 cr
Day 2 - ₹ 7.10 cr
Day 3 - ₹ 7.67 cr
Day 4 - ₹ 4.03 cr
Total - ₹ 190.84 cr#AlluArjun #RashmikaMandanna
महेश बाबू और कीर्ति सुरेश के लिए यह फिल्म बहुत अहम है. महेश बाबू आखिरी बार फिल्म सरिलेरु नीकेवरु में दिखे थें, जो काफी हिट हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बाॅक्स ऑफिस पर 260 करोड़ की कमाई की थी. महेश बाबू ने एसवीपी से पूरे दो साल बाद एक बार फिर वापसी की है अब देखना यह है कि यह कमाई के मामले कौन कौन से रिकाॅर्ड को तोड़ पाती है.
ये भी पढ़ें:
Amitabh Bachchan: अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर ऐसा क्या किया शेयर कि फैन्स बढ़ाने लगे उनका हौसला
Viral Video: ब्लूचिस्तान के बच्चे ने ऐसा क्या कमाल किया कि टाइगर श्राॅफ ने जताई मिलने की इच्छा