साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू इन दिनो आइसोलेशन में हैं. उन्होंने ट्विटर पर लोगों से प्लाज्मा दान करने के लिए अपील की. अपने एक ट्वीट में, उन्होंने लोगों से प्लाज्मा दान करने का आग्रह किया. उनका कहना है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर से लड़ने के लिए प्लाज्मा की पहले से ज्यादा जरूरत है.
कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए महेश बाबू ने साइबराबाद पुलिस की इस पहल को पूरा करने के लिए सपोर्ट किया है. देश में जबसे कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत हुई है, तबसे महेश बाबू कई पोस्ट और वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के के महत्व बारे में बता रहे हैं.
यहां देखिए महेश बाबू का ट्वीट-
पुलिस को समर्थन का वादा
कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के ध्यान में रखते हुए, महेश बाबू ने कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है. उन्होंने साइबराबाद पुलिस का वीडियो शेयर किया है जिसे साइबराबाद के पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. महेश बाबू ने साइबराबाद पुलिस को अपना समर्थन देने का वादा किया है.
पहले से ज्यादा जरूरत
इस वीडियो को शेयर करते हुए महेश बाबू ने लिखा," चलिए, कोविड से जूझ रहे लोगों की मदद करने के लिए हम सब कुछ करते हैं. प्लाज्मा देने वालो की अब पहले से ज्यादा जरूरत है. इस पहल को शुरू करने के लिए मैं वीसी सज्जनार सर और साइबराबाद पुलिस को समर्थन देने की शपथ लेता हूं." इसके साथ ही उन्होंने हैसटैग डोनेट प्लाज्मा सेव लाइव भी लिखा.
ये भी पढ़ें-
तपती गर्मी में मुंबई पुलिस को राहत दे रही हैं वैनिटी वैन, पहले होती थीं बड़े स्टार्स के लिए इस्तेमाल
मोहित और आदिति के घर में आने वाला है नन्हा मेहमान, एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप