Suratiya Jaan Maar Lagela Bhojpuri Song 2022: भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर माही श्रीवास्तव इन दिनों खबरों के बाजार में छाई हुई हैं. माही श्रीवास्तव (Mahi Srivastava) के गाने सोशल मीडिया पर कोहराम मचाते नजर आते हैं. माही श्रीवास्तव का गाना सुरतिया जान मार लागेला ने इंटरनेट पर बवाल मचाया हुआ है. इस गाने को रिलीज हुए मात्र एक ही दिन हुआ है लेकिन फिर भी इस गाने ने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. माही श्रीवास्तव भोजपुरी सिनेमा का उभरता हुआ चेहरा बन चुकी हैं.
माही श्रीवास्तव ने बेहद कम वक्त में भोजपुरी जगत के कई नामी सितारों के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज हुए इस गाने ने गदर मचाया हुआ है. इस गाने पर 1,105,954 व्यूज भी आ चुके हैं. इस गाने का टाइटल सूरतिया जान मार लागेला. आरोही भारद्वजवाज के सुरों पर माही श्रीवास्तव की कमर जमकर ठुमकी है. इस बेहतरीन गाने के लिरिक्स गौतम राय ने लिखे हैं.
माही श्रीवास्तव का बलखाता अंदाज फैंस के दिलों को अपनी मुट्ठी में कैद कर चुका है. पिंक फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहने माही श्रीवास्तव ने इंटरनेट पर गर्दा उड़ा डाला है. कमेंट बॉक्स में फैंस माही की खूबसूरती पर शेरो शायरी करते दिख रहे हैं. एक्ट्रेस अपनी पतली फिगर को फ्लॉन्ट करने का मौका कभी हाथ से नहीं जाने देती हैं.