मलयालम एक्टर अनिल नेदुमंगद की डूबने से मौत हो गई. वह 25 दिसंबर को केरल के इडुकी जिले के थोडुपुझा स्थित मलंकारा बांध में बह गए थे. वह अपने दोस्तों के साथ बांध के पानी में नहा रहे थे. वह 48 साल के थे. इडुक्की पुलिस ने कहना है कि अनिल एक घंटे तक बांध के एरिया में दोस्तों के साथ घूमे और बाद में नहाने गए तो पानी बह गए. अस्पताल पहुंचने के दौरान उनकी मौत हो चुकी थी.


इडुक्की पुलिस ने कहा,"दुर्घटना उस वक्त हुई जब अनिल अपने दोस्तों के साथ बांध एरिया में गए थे. उसके एक घंटे बाद वह बांध की पानी में बह गए. इसके बाद उन्हें पानी से निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया." अनिल अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए थोडुपुझा गए थे.


दुलकर सलमान ने जताया दुख


प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अनिल नेदुमंगद के शव को एक प्राइवेट अस्पताल में रखा गया है और इसके बाद उन्हें थोडुपुझा के जनरल हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखा जाएगा." अनिल की इस आकस्मिक मौत पर इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स ने दुख व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके दुलकर सलमान ने भी शोक जताया है. उन्होंने लिखा,"दिल दुखी है. इस तरह से जाने का कोई मतलब नहीं है. आरआईपी अनिल एट्टा. आपके परिवार के लिए हिम्मत और प्यार"


यहां देखिए दुलकर सलमान का पोस्ट-





फरवरी में रिलीज हुई थी आखिरी फिल्म


अनिल मलयालम फिल्मों के जाने-माने एक्टर थे. उन्होंने टीवी से फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी अलग पहचान बनाई थी. उन्होंने 'कमट्टिपादम', 'पवादा' और 'थेलिवु' जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम किया था. वह आखिरी बार शंभु पुरुषोत्तम की फिल्म 'पापम चेय्याथवार कल्लैरियट्टे' में नजर आए थे. ये फिल्म फरवरी 2020 में रिलीज हुई थी.


यहां देखे अन्य लोगों के ट्वीट-







ये भी पढ़ें-


Bigg Boss 14: एक्स-गर्लफ्रेंड को लेकर आपस में भिड़े एजाज खान और विकास गुप्ता, घरवालों ने किया बचाव


'द कपिल शर्मा शो' के बारे में कॉमेडियन सुगंधा ने किया बड़ा खुलासा, सुनील ग्रोवर को लेकर कही ये बात