Actress Assault Case: यौन शोषण मामले में फंसे मलयालम अभिनेता दिलीप (Dileep) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. केरल उच्च न्यायालय ने अब इस मामले कार्रवाई करते हुए दिलीप को केरल पुलिस की अपराध शाखा द्वारा जमानत की शर्तों के कथित उल्लंघन के लिए दी गई जमानत को रद्द करने की अपील पर नोटिस जारी कर दिया है.


वहीं इससे पहले एर्नाकुलम की प्रधान सत्र न्यायालय में जांच रिपोर्ट में सबूत मिटाने के अपराध में दिलीप और उनके दोस्त आरोप मुक्त करने वाली याचिकाओं को भी खारिज कर दिया था. साथ ही ये भी साफ किया था दिलीप और सारथ के खिलाफ सबूत मिटाने का नया आरोप बना रहेगा.


जानिए क्या है पूरा मामला


आपको बता दें कि ये मामला फरवरी 2017 का है. जब तमिल और तेलुगू सिनेमा में काम करने वाली एक एक्ट्रेस शूटिंग से घर वापस लौट रही थी तो उसे रास्ते से बंधक बना लिया गया था. जिसके बाद एक्ट्रेस का करीब दो घंटे तक यौन शोषण किया गया. फिर किसी तरह एक्ट्रेस अपनी जान बचाकर वहां से भागने में कामयाब हुई और उन्होंने उन लोगों के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई. हालांकि इससे पहले वो इस घटना के लिए खुद को ही जिम्मेदार मान रही थी.


निर्देशक ने दिया था दिलीप के खिलाफ बयान


वहीं इस मामले में मलयालम एक्टर दिलीप पर आरोप लगा था कि उन्होंने एक्ट्रेस के साथ हुई इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों को पैसे दिए. साथ ही एक्टर ने इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को धमकी भी दी थी. जिसके बाद कुछ अधिकारियों ने एक्टर का इस मामले में साथ भी दिया था. बता दें कि दिलीप इस मामले में आठवें आरोपी हैं. दिलीप के खिलाफ फिल्म निर्देशक बालचंद्र कुमार ने भी अपना बयान पुलिस को दर्ज कराया था.


यह भी पढ़ें- Indian Idol 13: कोलकाता से आईं इस कंटेस्टेंट की खूबसूरती के दीवाने हुए फिल्म मेकर्स, शो खत्म होने से पहले मिले बड़े ऑफर्स!