Siddhu Moose Wala के बाद इस पंजाबी सिंगर ने दुनिया को कहा अलविदा, सड़क दुर्घटना में निर्वैर की मौत
Punjabi Singer Nirvair Died In Road Accident: एक तरफ जहां पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री सिद्धू मूसेवाला की मौत से उबर नहीं पाई है, वहीं दूसरी ओर एक और युवा प्रतिभा निर्वैर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.
![Siddhu Moose Wala के बाद इस पंजाबी सिंगर ने दुनिया को कहा अलविदा, सड़क दुर्घटना में निर्वैर की मौत Melbourne based Punjabi singer Nirvair passes away in Road Accident Siddhu Moose Wala के बाद इस पंजाबी सिंगर ने दुनिया को कहा अलविदा, सड़क दुर्घटना में निर्वैर की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/31/c9aac358ca845fefc3f7ddba49a28d891661913278620368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjabi Singer Nirvair Died In Road Accident: एक तरफ जहां पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री सिद्धू मूसेवाला की मौत से उबर नहीं पाई है, वहीं दूसरी ओर एक और युवा प्रतिभा निर्वैर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. मेलबर्न बेस्ड पंजाबी सिंगर की मौत एक सड़क दुर्घटना में हुई है. रिपोर्ट्स के मतुबाकि मेलबर्न में एक घातक कार दुर्घटना में निर्वैर सिंह की मृत्यु हो गई और इसके संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने मंगलवार दोपहर लगभग 3.30 बजे डिगर्स रेस्ट के उपनगर में तीन-कार दुर्घटना का शिकार हो गए. जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के बाद निर्वैर सिंह ने अपनी कार में फंस गए और वहीं उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.
बता दें कि निर्वैर ने 'माई टर्न' एल्बम के गाने 'तेरे बिना' से प्रसिद्धि प्राप्त की थी. दिवंगत गीतकार के साथ अपने सिंगिग करियर की शुरुआत करने वाले उनके करीबी दोस्त और पंजाबी गायक गगन कोकरी ने निर्वैर की मौत की पुष्टी करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है. गगन ने निर्रवैर की याद में एक भावुक कर देने वाली पोस्ट लिखी.
बॉलीवुड स्टार्स जिनको शादीशुदा सेलेब्स पर आया क्रश, नाम जानकर टूट सकता है लाखों लड़कियों का दिल
उन्होंने लिखा - "निर्वैर भाई मैं यह सुनकर अभी-अभी उठा हूं 🙏टैक्सी वि इकठे चलाई ए, पहली वार गया वि इकट्ठा वहीं एल्बम और मुझे पता है तू काम में बिजी हो गया सी हर वार जद कुज लाइफ च हासिल किता तेरा फोन आया ते हुण लास्ट कॉल तेरी दुबारा सिंगिंग शूरू करन लाई सी, तेरा गाना तेरे बिना हमारे एल्बम माय टर्न का सबसे अच्छा गाना था, जिससे हम सभी ने अपना करियर शुरू किया वीर तू इंसान बहुत वाडिया सी और मेलबर्न लाई तेरा जाना शॉकिंग ए 🙏 रेस्ट इन पीस भाई 🙏 "
View this post on Instagram
पोस्ट को साझा करते हुए, गगन कोकरी ने दिवंगत निर्वैर के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की. निर्वैर का आखिरी गाना तीन साल पहले 'हिक्क ठोक के' शीर्षक से आया था, जो गुरलेज अख्तर के साथ डुएट गीत था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)