अब इस भाषा में रीमेक होगी 'Drishyam 2', डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने इस एक्टर से मिलाया हाथ
दृश्यम 2 का अब तेलुगु भाषा में रीमेक होगा. फिल्म तेलुगु फिल्म को जीतू जोसेफ डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू होगी. तेलुगु फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती निभाएंगे. मलयालम में रिलीज हुई 'दृश्यम 2' को मिली सफलता के बाद इसे तेलुगु में रीमेक किया जा रहा है
![अब इस भाषा में रीमेक होगी 'Drishyam 2', डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने इस एक्टर से मिलाया हाथ mohanlal Drishyam 2 Venkatesh and Jeethu Joseph join hands for a Telugu remake अब इस भाषा में रीमेक होगी 'Drishyam 2', डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने इस एक्टर से मिलाया हाथ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/21211426/Drishayam.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मलयालम फिल्म 'दृश्यम 2' दो दिन पहले अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है. फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. 'दृश्यम 2' में मोहनलाल और मीना की अदाकारी को भी काफी सराहा जा रहा है. अब इस फिल्म को तेलुगु में रीमेक करने की तैयारी चल रही है. तेलुगु फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती लीड रोल निभाएंगे. इस तेलुगु फिल्म को भी जीतू जोसेफ ही डायरेक्ट करेंगे.
जीतू जोसेफ ने ही ऑरिजनल दृश्यम को डायरेक्ट किया था. जीतू जोसेफ ने अपने फेसबुक पेज पर सुपरस्टार वेंकटेश के साथ एक तस्वीर शेयर की और फिल्म के बारे में ऐलान किया. जीतू ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,"दृश्यम 2 का तेलुगु रीमेक की तैयारी. मार्च में शूटिंग शुरू होगी."
यहां देखिए फिल्म के राइटर श्रधर पिल्लई का ट्वीट-
After the stupendous success of #Drishyam2 on @PrimeVideoIN , @VenkyMama has decided to remake it in #Telugu for theatrical. He has chosen the original director #JeethuJoseph to helm the project. #Venkatesh had earlier done the remake of #Drishyam1 in #Telugu, which was a hit ???? pic.twitter.com/SDPykOp8Vf
— Sreedhar Pillai (@sri50) February 21, 2021
अमेजन पर हुई रिलीज
देश में थिएटर्स खुलने के बावजूद इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. ये फिल्म साल 2013 में आई डायरेक्टर जीतू जोसेफ की 'दृश्यम' का सीक्वल है. लगभग 8 साल पहले 'दृश्यम' के सस्पेंस और बेहतरीन कहानी ने ऑडियंस पर अपनी छाप छोड़ी. फिल्म के कई डायलॉग्स के मीम सोशल मीडिया पर शेयर किए गए, जिन्हें आज भी लोग पसंद करते हैं.
ये भी हैं किरदार
'दृश्यम 2' मोहनलाल जॉर्जकुट्टी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी एक बार फिर जॉर्जकुट्टी और उसके परिवार के आसपास घूमती है. फिल्म की कहानी की शुरुआत पिछले पार्ट के एंड से शुरू होती है. इसमें कई बेहतरीन ट्विस्ट और सस्पेंस दिखाई देने वाला है. फिल्म में मोहनलाल की पत्नी का किरदार मीना निभा रही हैं, जबकि दोनों बेटियों का किरदार ईस्टर अनिल और अनसिबा निभा रही हैं.
नई चुनौतियों का सामना
फिल्म की कहानी में जॉर्जकुट्टी और उनके परिवार को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और वह पुरानी घटनाओं को लेकर फिर से परेशान होते हुए दिखाई देंगे. फिल्म की कहानी और दूसरी फिल्म की कहानी में छह साल का अंतर दिखाया गया है यानी पहली फिल्म जहां खत्म हुई थी, दूसरी फिल्म की कहानी वहां से 6 साल बाद से शुरू होती है. 'दृश्यम 2' दो घंटे 33 मिनट की फिल्म है.
ये भी पढ़ें-
तैमूर अली खान ने छोटे भाई की खुशखबरी सुनकर दिया ऐसा रिएक्शन, जानकर हैरान रह जाएंगे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)