पहली मुलाकात के दौरान किसी और के साथ रिलेशनशिप में थे सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य, जानिए फिर कैसे हुई दोस्ती और शादी
टॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य जब पहली बार मिले थे, तब वो दोनों किसी और के साथ रिलेशनशिप में थे. हालांकि दोनों की पहली मुलाकात के बाद दोस्ती हो गई और लगभद आठ साल बाद दोनों शादी कर ली.

दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य टॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल हैं. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. दोनों ने बहुत तेजी से अलग मुकाम हासिल किया और करियर ऊंचाइयों पर हैं और अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं नागा चैतन्य और सामंथा अक्किनेनी पहली मुलाकात के बाद ही डेट करने लगे.
सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य की पहली मुलाकात साल 2009 में फिल्म 'यह माया चेसावे' के सेट पर हुई थी. लेकिन उस वक्त दोनों किसी और के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों अलग-अलग पार्टनर को डेट कर रहे थे. लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए. साल 2014 में दोनों ने फिल्म 'ऑटोनगर सूर्या' में फिर एक साथ काम किया.
साल 2017 में की शादी
इसके साथ दोनों की डेट करने की अफवाहें सामने आने लगी. करियर और लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकर दोनों ने अक्टूबर 2017 में शादी कर ली. दोनों हिंदू रीति-रिवाजों के साथ-साथ क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से गोवा में शादी की. शादी के बाद नागा चैतन्य ने अपने दाएं हाथ की कलाइयों के पास एक टैटू बनवाया है. इस टैटू में उनकी सामंथा से शादी की डेट लिखी हुई है.
View this post on Instagram
दोनों की कलाइयों पर वाइकिंग सिंबल का टैटू
सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य के कलाई के पास वाइकिंग सिंबल का टैटू भी है, जिसका मतलब है अपनी वास्तविकता का निर्माण करो. सामंथा के मुताबिक ये टैटू दोनों ने साथ में बनवाया था. नागा ने फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए हो लेकिन वह रियल लाइफ में काफी शर्मीले स्वभाव के और सोशल मीडिया से दूर रहने वाले एक्टर हैं. जबकि सामांथा अपने चुलबुलेपन के लिए काफी फेमस हैं और सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं.
ये भी पढ़ें-
शब्बीर अहलूवालिया के लिए उनकी पत्नी किसी सरप्राइज से कम नहीं, खूबसूरत तस्वीरें की शेयर
बढ़ा 'द फैमिली मैन 2' का विवाद, अब तमिलनाडु सरकार ने भी शो को बैन करने की मांग की
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

