Brahmastra Reminded Nagarjuna Mythological Shows: साउथ सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) पिछले काफी समय से फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर छाए हुए हैं. लगभग दो दशक बाद उन्होंने इस फिल्म के माध्यम से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की है. हर कोई उनके अभिनय की सराहना कर रहा है. फिल्म में काम करने के अनुभव पर बात करते हुए नागार्जुन ने कहा है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ ने उन्हें ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ जैसे पौराणिक शो की याद दिला दी.
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘ब्रह्मास्त्र’ एक फैंटेसी बेस्ड फिल्म है, जिसमें अस्त्रों की कहानी को दर्शाया गया है. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं.
फिल्म ने दिला दी पौराणिक शो की याद
नागार्जुन भी ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ जैसे पौराणिक शो देखते हुए बड़े हुए हैं. उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘’मैंने महाभारत’ में देखा था, जहां वे अस्त्रों का युद्ध में इस्तेमाल करते थे और इसमें मेरी दिलचस्पी थी. जब मैं यंग था तो मैंने कई चित्र कथा कॉमिक्स भी पढ़ी थी.’’
इस कारण काम करने को हो गए तैयार
नागार्जुन ने यह भी बताया कि अयान ने जैसे ही उन्हें फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की स्क्रिप्ट सुनाई, उन्होंने तुरंत फिल्म के लिए हामी भर दी. उन्होंने कहा, ‘’जब वह मुझे सारी चीजें बता रहे थे, मैं खुश था कि भारत में कोई इसे बना रहा है. यह मुझे उन सभी यादों में ले गया और मुझे हां कहने में जरा भी समय नहीं लगा.’’
राजामौली के साथ नहीं कर रहे फिल्म
नागार्जुन (Nagarjuna) ने बातचीत के दौरान ‘बाहुबली’ निर्देशक एस एस राजामौली के साथ काम करने को लेकर भी अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि अभी वह किसी फिल्म में राजामौली के साथ काम नहीं कर रहे हैं. उनके बारे में इस तरह की अटकलें थीं. हालांकि नागार्जुन उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुक हैं. नागार्जुन ने राजामौली के बारे में बात करते हुए कहा, ‘’मैं उनसे लगातार पूछता और ताना मारता रहता हूं कि कब मेरे साथ फिल्म कर रहे हो और वह हमेशा हंस देते हैं. जब समय आएगा तो यह होगा.’’
यह भी पढ़ें:-
इत्तेफाक से मिली थी Salman Khan को उनकी पहली फिल्म, एक्टर चाहते थे कि ये फिल्म फ्लॉप हो जाए!