Nandamuri Balakrishna Video: साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण को इन दिनों काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर ने भरे इवेंट में एक्ट्रेस अंजलि को धक्का दे दिया था, जिससे अंजलि गिरते-गिरते बची थीं. इस वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई उन्हें खरी-खोटी सुना रहा है. नंदमुरी के इस भद्दे व्यवहार को देखकर लोग काफी हैरानी जता रहे हैं. 


नंदमुरी बालकृष्ण को सपोर्ट करने पर ट्रोल हुईं अंजलि


वायरल हो रहे इस वीडियो में नंदमुरी बालकृष्ण फिल्म गैंग्स ऑफ गोदावरी के इवेंट के दौरान स्टेज पर नजर आ रहे हैं. वहां एक्ट्रेस अंजलि भी थीं. इस दौरान नंदमुरी अंजलि से कहते हैं कि स्टेज पर थोड़ी जगह कर दें. अंजलि उनके साथ खड़ी नेहा शेट्टी के साथ जगह बना रही होती हैं. दरअसल वह साड़ी पहने होने की वजह से थोड़ा धीरे चल रही थीं. तभी नंदमुरी बालकृष्ण उनको धक्का दे देते हैं. नंदमुरी के अचानक इस तरह से धक्का देने की वजह से उनका पूरा बैलेंस बिगड़ जाता है. 






अंजलि पहले तोनंदमुरी की इस हरकत से चौंक जाती हैं, लेकिन बाद में जोर-जोर से हंसने लगती हैं. नंदमुरी बालकृष्ण की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स जमकर उन्हें लताड़ लगा रहे हैं. वहीं अब इतना सब होने के बाद अंजलि ने बीती रात एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में अंजलि नंदमुरी बालकृष्ण को थैंक्स बोल रही है. जिसे देखकर एक्ट्रेस के फैंस भी शॉक्ड है. 






ट्वीट शेयर करते हुए अंजलि ने लिखा- 'मैं 'गैंग्स ऑफ गोदावरी' के प्री-रिलीज़ इवेंट में जाने के लिए बालकृष्ण गारू को धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं ये बताना चाहती हूं कि बालकृष्ण गारू और मैंने हमेशा एक-दूसरे के लिए इज्जत बनाए रखी है और हमारे बीच लंबे समय से बहुत अच्छी दोस्ती है. उनके साथ दोबारा स्टेज शेयर करना बेहतरीन था.'


एक्ट्रेस पर भड़के फैंस


एक्टर को अंजलि के सपोर्ट करने पर फैंस उनपर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. हर कोई बोल रहा है कि अंजलि ने ये ट्वीट प्रेशर में किया है. जबकि कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'कवर कर रही हो', दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'प्रेशर में किया है क्या ट्वीट', वहीं एक ने लिखा- 'सेल्फ रिस्पेक्ट खत्म कर रही हो...'. इसी के साथ कई लोग एक्ट्रेस को को सपोर्ट भी करते हुए नजर आ रहे है.


 


यह भी पढ़ें:  ‘द नाइट मैनेजर’ में Sobhita Dhulipala की जगह होती ये टीवी हसीना, रिजेक्शन पर एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- 'निराश हो गई थी'