Nandamuri Balakrishna Trolled: तेलुगु सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. कभी अपनी फिल्मों के कारण तो कभी किसी और वजह से वह लाइमलाइट में रहते हैं. हाल ही में अभिनेता का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक्ट्रेस अंजिल को स्टेज पर धक्का देते दिख रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद उनको सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा वाक्या क्या है. 


नंदमुरी ने अंजलि को दिया धक्का 
वायरल हो रहे इस वीडियो में नंदमुरी बालकृष्ण फिल्म गैंग्स ऑफ गोदावरी के इवेंट के दौरान स्टेज पर चलते नजर आ रहे हैं. इस दौरान स्टेज पर पहले ही कई लोग मौजूद थे. वहां एक्ट्रेस अंजलि भी थीं. इस दौरान नंदमुरी अंजलि से कहते हैं कि स्टेज पर थोड़ी जगह कर दें. अंजलि उनके साथ खड़ी नेहा शेट्टी के साथ जगह बना रही होती हैं. दरअसल वह साड़ी पहने होने की वजह से थोड़ा धीरे चल रही थीं. तभी नंदमुरी बालकृष्ण उनको धक्का दे देते हैं. 






नंदमुरी की इस हरकत से चौंक गईं अंजलि
नंदमुरी के अचानक इस तरह  से धक्का देने के कारण उनका पूरा बैलेंस बिगड़ जाता है. पहले तो वह नंदमुरी की इस हरकत से चौंक जाती हैं, लेकिन बाद में जोर-जोर से हंसने लगती हैं. वह बाद में नेहा शेट्टी का हाथ पकड़ लेती हैं. उस वक्त नंदमुरी दोनों से कुछ कह रहे होते हैं तब भी अंजलि जोर से हंस रही होती हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और नंदमुरी बालकृष्ण को एक महिला के साथ ऐसी हरकत करने के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है. 


यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल 
उस दौरान इस हरकत को अंजलि ने भले ही हंसकर टाल दिया हो, लेकिन फैंस को यह पसंद नहीं आया है. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘ये क्या तरीका है’. वहीं दूसरे ने लिखा, ‘कम के कम उम्र का लिहाज कर लेते’. एक और यूजर ने कहा, ‘एक टैलेंटेड एक्ट्रेस के साथ ऐसा बर्ताव’. एक और ट्रोल ने कमेंट में लिखा, ‘आपको शर्म आनी चाहिए’. 




इन फिल्में में नजर आईं अंजलि
एक्ट्रेस अंजलि की बात करें तो वह साउथ की कई हिट फिल्मों जैसे एंगायम एप्पोथम, गीतांजलि, सीथम्मा वाकिटलो सिरिमले चेट्टु, अंगादी थेरु आदि में नजर आ चुकी हैं. वहीं नंदमुरी बालकृष्ण साउथ के दिग्गज अभिनेता हैं साथ ही साथ वह राजनीति में भी एक्टिव हैं. 


हंसल मेहता ने दिया रिेएक्शन
नंदमुरी बालकृष्ण की इस हरकत पर बॉलीवुड निर्देशक हंसल मेहता ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने नंदमुरी को बदमाश बता दिया. हंसल ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'कौन है ये बदमाश'? 


यह भी पढ़ें: मनोज बाजपेयी को पड़ती है सब्जी वालों से डांट, विदेश में बीवी खरीदती हैं किफायती कपड़े! 'फैमिली मैन' ने खोले राज