देशभर में आज से नौ दिन चलने वाला चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. पूरे देश देवी मैय्या की भक्ति डूब रहा है. हर कोई नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा कर रहा है. जगह-जगह मां शेरावाली, मां दुर्गा और देवी के नौ रूपों पर आधारित देवी गीत बज रहे हैं और लोग झूम रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी देवी गीत की बात ही अलग है.
हर नवरात्रि के मौके पर खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह समेत भोजपुरी इंडस्ट्री के कई सिंगर्स देवी गीत लेकर आते हैं. ये गीत यूट्यूब पर आते ही हिट होते हैं और पूरे नवरात्रि इन्हें सुना और देखा जाता है. ये गाने सुनकर पूरा भोजपुरिया जवार देवी मैय्या की भक्ति में लीन हो जाता है.
यहां हम आपको कुछ ऐस ही देवी गीत लिस्ट बता रहे हैं, जिसे सुनने औरे देखने के बाद आप भी मां दुर्गा की भक्ति में डूब जाएंगे.
भोजपुरी देवी गीत 'काहे हंसत नइखू मैय्या' सॉन्ग को खेसारी लाल यादव ने मां की भक्ति में डूब कर गया है. इस गाने को यूट्यूब पर 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
भोजपुरी सिंगर समर सिंह और कविता यादव का देवी गीत 'सइयां बजारी से लेले अइहा चुनरिया' गाना भी इन दिनों काफी सुना जा रहा है. इस गाने को 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा और सुना जा चुका है.
भोजपुरी इंडस्ट्री की नंबर वन एक्ट्रेस काजल राघवानी भी बेहतरीन आवाज है. उनके द्वारा गाया गया देवी गीत 'निमिया के डाढ़ मैया' काफी हिट हुआ. इसे 8 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
आम्रपाली दुबे इन दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उनका एक देवी गीत इन दिनों काफी सुना जा रहा है. इस गाने का नाम 'कानून माई तोड़ द' है. इस गाने को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने कई देवी गीत गाए हैं. इन दिनों उनका एक देवी गीत काफी सुना जा रहा है. इस गाने का नाम 'कबो बनके सती कुंवारी' है. इसे तीन करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें-