Nayanthatra-Vignesh Surrogacy Controvery: साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री नयनतारा (Nayanthara) और डायरेक्टर विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) इसी साल जून में शादी के बंधन बंधीं. वहीं शादी के 4 महीने बाद ही कपल ने सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने की घोषणा की. उनके इस ऐलान के बाद इस बात को लेकर विवाद हो गया कि कहीं दोनों ने सरोगेसी के नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया है. हालांकि, अब जांच में पता चला है कि दोनों ने किसी भी नियम को नहीं तोड़ा है.


9 अगस्त को विग्नेश शिवन ने सोशल मीडिया पर अपने जुड़वा बच्चों की तस्वीरें शेयर करते हुए पेरेंट्स बनने की घोषणा की थी, जिसके बाद शादी के 4 महीने के भीतर ही सरोगेसी के जरिए माता-पिता बनने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. तामिलनाडु स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक पैनल का गठन करते हुए जांच के आदेश दिए थे.  वहीं अब इस पैनल ने जांच के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप दी है.


जांच में किया मालूम पड़ा?



  • एबीपी तमिल की एक खबर की मानें तो स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि नयनतारा और विग्नेश ने सरोगेसी के किसी भी नियम को नहीं तोड़ा है. वो दोनों सारे नियमों का पालन करते हुए माता-पिता बने हैं.

  • जांच में पता चला है कि कानूनी तौर पर नयनतारा और विग्नेश 11 मार्च 2016 को ही शादी के बंधन में बंधे थे और दोनों के शादी के 6 सालों का समय हो चुका है. इस हिसाब से ये सरोगेसी के नियम का उल्लंघन नहीं है.

  • इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि दंपति ने आईसीएमआर के नियमों के अनुसार दिशानिर्देशों का पालन किया गया था. साथ ही जांच में दोनों ने सभी जरुरी दस्तावेज जमा किए.

  • वहीं सरोगेसी की प्रक्रिया में जो महिला सरोगेट मां बनी थीं वो पहले से शादीशुदा थीं और उसका एक बच्चा भी है.


बहरहाल, अब ये पुरी तरह से साफ हो चुका है कि नयनतार (Nayanthara) और विग्नेश (Vignesh Shivan) सारे नियमों का पालन करते हुए माता-पिता बने हैं.


यह भी पढ़ें- 


The Kapil Sharma Show: चुड़ैल बनीं कैटरीना कैफ से भी फ्लर्ट करने लगे कपिल शर्मा, देखें मजेदार वीडियो