Bhojpuri Song: सृष्टि उत्तराखंडी की कजरारी निगाहों पर अटका Neelkamal का दिल, वीडियो में लगा रोमांस का तड़का
Bhojpuri News: सृष्टि उत्तराखंडी (Shrishti Uttrakhandi) के साथ कमर लचकाते हुए नीलकमल ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा डाला है.
![Bhojpuri Song: सृष्टि उत्तराखंडी की कजरारी निगाहों पर अटका Neelkamal का दिल, वीडियो में लगा रोमांस का तड़का Neelkamal Singh and Shrishti Uttrakhandi Bhojpuri Song 2022 Bhojpuri Song: सृष्टि उत्तराखंडी की कजरारी निगाहों पर अटका Neelkamal का दिल, वीडियो में लगा रोमांस का तड़का](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/07/1baf0ea37365e7903f0317731ac0a3b2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neelkamal singh and Shrishti Uttrakhandi Bhojpuri Song: भोजपुरी जगत में कई नए चेहरे धूम मचाते हुए कई नामी चेहरों को तगड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं. नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) भोजपुरी सिनेमा के उन सितारों में शुमार हैं जो सिनेमाई पर्दे पर रातों रात स्टार बन गए हैं. उनके गाने शुरुआत से ही धूम मचाते दिखे हैं ऐसे में उन्होंने अपने चाहने वालों के बीच एक और गाना रिलीज कर दिया है. सृष्टि उत्तराखंडी (Shrishti Uttrakhandi) के साथ कमर लचकाते हुए नीलकमल ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा डाला है. इन दोनों की बेमिसाल केमिस्ट्री ने फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी हैं. इस गाने का टाइटल दिहला प दस के भागेलु हँस के रखा गया है.
इस गाने को रिलीज हुए एक हफ्ता बीत चुका है लेकिन लगता है नीलकमल और सृष्टि के चाहने वालों के सिर से इनके इस सुपरहिट गाने का क्रेज नहीं उतरा है. इस गाने को 2,537,986 बार देखा जा चुका है. और हर दूसरे मिनट इस गाने पर व्यूज की गिनती पर इजाफा होता जा रहा है.
दिहला प दस के भागेलु हंस के गाना दमदार तो है ही, साथ ही इस गाने में नीलकमल और सृष्टि के हुक स्टेप भी कमाल के हैं. नीलकमल ने इस गाने में शिल्पी राज के साथ सुर से सुर मिलाए हैं. सृष्टि उत्तराखंडी के दमदार एक्सप्रेशन फैंस के दिलों को चूर चूर करने के लिए काफी हैं. इस गाने को 72000 लोगों ने लाइक किया है.
ये भी पढ़ें
अरबाज़ से तलाक के बाद इस वजह से डरी हुई थीं मलाइका अरोड़ा, खुद किया था खुलासा!
रवि शास्त्री से होने वाली थी अमृता सिंह की शादी लेकिन ऐन मौके पर इस शर्त के चलते टूट गया था रिश्ता!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)