Neha Singh's Bhojpuri Song Viral: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें हों, वीडियो या कोई गाना.. इसे वायरल होने में देर नहीं लगता. ऐसा ही एक गाना 'यूपी में का बा' (UP Me Ka Ba) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. नेहा सिंह राठौड़ का यह गाना इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. आखिर कौन हैं भोजपुरी लोकगीत कलाकार नेहा सिंह राठौर? आईए जानते हैं...


नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) बिहार के कैमूर ज़िले की रहने वाली है. उन्होंने कानपुर से ग्रेजुएशन किया है. साल 2016 से वह भोजपुरी लोक गीत गा रही हैं. उनके ज्यादातर गाने हमारे समाज को लेकर हैं. उन्हें गाने का हुनर अपनी मां से मिला है. उनकी मां चंपा देवी भी गाना गाती हैं. वह अपनी मां से ही गाना सीखती हैं. उनका मानना है कि, आजकल भोजपुरी (Bhojpuri Songs) में अच्छे गाने नहीं बन रहे हैं. ऐसे में वह लोक संगीत के जरिए समाज में अच्छा संदेश देना चाहती हैं. आपको याद दिला दें कि, साल 2020 के बिहार चुनाव के वक्त भी नेहा चर्चाओं में आई थी. बिहार में का बा उनका गाना काफी हिट हुआ था.


वहीं नेहा के मुताबिक, इस बार उनका यह गाना रवि किशन के गाने 'यूपी में सब बा' का जवाब है. किसे पता था उनका यह गाना आते ही छा जाएगा. सोशल मीडिया पर नेहा राठौड़ काफी लोकप्रिय हैं. ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक पर वह काफी फेमस हैं. खास बात यह है कि उन्हें कई बड़े नेता भी फॉलो करते हैं. बात इस गाने की करें तो यूट्यूब पर इसे 63 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. यह गाना भले ही यूपी की सियासत से जुड़ा हो, लेकिन यूपी के बाहर भी इस गाने की गूंज हर जगह है.


यह भी पढ़ें- Watch: कच्चा बादाम सॉन्ग पर प्रियंका पंडित ने लगाए जबरदस्त ठुमके, वीडियो देख फैंस हार बैठे अपना दिल


Watch: फिल्म Bahubali में भी नजर आ चुकी हैं Nora Fatehi, फिल्म के सीन में दिखी थीं दिलबर गर्ल