बॉलीवुड की तरह साउथ की फिल्में भी अब लोगों को खूब पसंद आ रही हैं, देशभर में इन फिल्मों की फैन फॉलोविंग बढ़ती जा रही हैं. फिल्म 'बाहुबली के बाद तो अभिनेता प्रभास का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा. लेकिन हाल ही में उन्हें अपने नो मेकअप लुक और उनके बढ़े हुए वजन के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा दूसरी तरफ जाने माने डायरेक्टर एसएस राजामौली को उन्ही की फिल्म के एक्टर्स ने पागल से भी बढ़कर कह दिया है क्या है पूरा माजरा आईए आपको समझाते हैं.


प्रभास को क्यों बने ट्रोलिंग का शिकार?


सुपर हिट फिल्म बाहुबली के स्टार प्रभास की जबर्दस्त फैन फॉलोविंग है. प्रभास इन दिनों फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग में बिजी है. इस फिल्म में वो भगवान राम के किरदार में दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनॉन काम कर रही है जो सीता के रोल में हैं वहीं सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में हैं. हाल ही में एक गाने की शूटिंग के बाद प्रभास को गाड़ी में स्पॉट किया गया, जिसके बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. लोगों ने उनके बढ़े हुए वजन को नोटिस किया और उनके नो मेकअप लुक को लेकर बुरी तरह ट्रोल कर दिया. फैंस ने उनको लेकर शॉकिंग रिएक्शन दिए. एक ट्रोलर ने तो उन्हें अंकल तक कह दिया, तो वहीं एक शख्स ने उनके बढ़े हुए वजन की वजह से उन्हें वडा पाव कह दिया.


'पागल' से भी बढ़कर है राजामौली?


साउथ फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर एसएस राजामौली इन दिनों अपनी मेगा बजट फिल्म 'RRR' की शूटिंग में बिजी है. इस फिल्म में राम चरन और जूनियर एनटीआर जैसे सुपर स्टार काम कर रहे हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इन दोनों ने राजामौली को पागल से भी बढ़कर कह दिया है.


दरअसल इन दोनों स्टार्स ने कहा कि राजामौली अपने काम को लेकर बहुत सीरियस है वो एक सीन को कई-कई बार शूट करते हैं जब तक वो पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हो जाते. एनटीआर ने राजामौली के पागलपन को लाइलाज बताया, जिस पर  राम चरण ने सहमति जताई और कहा कि उन्होंने ये फील किया है.


ये भी पढें-


 


Shahrukh Khan के बेटे Aryan के साथ वायरल हो गई थीं Juhi Chawla की बेटी की तस्वीरें, अब एक्ट्रेस ने कही ये बात