ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य पर बन रहे गाने, नया भोजपुरी सॉन्ग 'SDM बनते ही भूल गइलु' रिलीज
Bhojpuri Songs On Jyoti Maurya - Alok Maurya: बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य की कहानी पर भोजपुरी इंडस्ट्री में कई गाने बन रहे हैं.
Bhojpuri Songs On Jyoti Maurya-Alok Maurya: पिछले कुछ समय से एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की कहानी मीडिया में छाई हुई है. लोग दिलचस्पी लेकर इस खबर को सुन रहे हैं. ज्योति और आलोक पर कई मीम भी बन चुके हैं. सिर्फ मीम ही नहीं भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दोनों के ऊपर कई गाने भी बन रहे हैं.
भोजपुरी में अभी तक ज्योति और आलोक पर दस से ज्यादा गाने बन चुके हैं. लोगों को यह गाने बहुत पसंद आ रहे हैं और सारे गाने वायरल भी हो चुके हैं. कुछ गानों में आलोक को सपोर्ट किया गया है तो कुछ गानों में दोनों के बीच की दूरियां दिखाई गई हैं.
ज्योति और आलोक पर बने गानों में टॉप पर इनकी चालीसा है, जिसे चंदा शर्मा ने गाया है. यह गाना 5 जुलाई को रिलीज किया गया था. इसे अब तक 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इन पर एक और गाना 'एसडीएम बनते ही भूल गइलु' काफी पॉपुलर हो रहा है. इसे यूट्यूब पर अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसे रितिक पांडे ने गाया है.
ज्योति और आलोक की जिंदगी पर एक और गाना बना है, जिसका नाम है ‘बेवफा एसडीएम ज्योति उर्फ आलोक मौर्या को इंसाफ’. इसे ओम प्रकाश ने गाया है.
‘राजा एसडीएम बना दा धोखा ना देहम’ भी लोगों के बीच बहुत पॉपुलर हो रहा है. इसे शिवानी सिंह ने गाया है.
क्या है विवाद
आपको बता दें कि इन दिनों बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद सुर्खियों में बना हुआ है. आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी का होमगार्ड कमाडेंट मनीष दुबे से अफेयर होने और उन दोनों पर उन्हें जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया है.
आलोक मौर्य का कहना है कि साल 2010 में उनकी लखनऊ की ज्योति मौर्य से शादी हुई थी. शादी के बाद आलोक ने अपनी पत्नी को उच्च शिक्षा दिलाई और 2015 में वो पीसीएस अधिकारी बन गईं. साल 2020 में वो मनीष दुबे के संपर्क में आईं और उनसे दूर होती चली गईं.
ये भी पढ़ें-