मेगा स्टार Ram Charan के घर आया नन्हा मेहमान, एक्टर ने फैन्स के साथ शेयर की खास तस्वीरें
साउथ के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) घर हाल ही में एक नन्हा मेहमान आया है. इसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की है.
![मेगा स्टार Ram Charan के घर आया नन्हा मेहमान, एक्टर ने फैन्स के साथ शेयर की खास तस्वीरें New member came to Ram Charans house actor showed glimpse on social media मेगा स्टार Ram Charan के घर आया नन्हा मेहमान, एक्टर ने फैन्स के साथ शेयर की खास तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/26/b894180c03f8b527e5e4586117b4285b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साउथ के फिल्म स्टार राम चरण (Ram Charan) अपनी एक्शन पैक्ड फिल्मों और रोमांटिक चार्मिंग इमेज के लिए अपने फैन्स के बीच मशहूर हैं. राम चरण सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव रहते हैं और वक्त वक्त पर अपनी लाइफ से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. इसी बीच में राम चरण ने अपने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत किया है.
राम चरण के घऱ आया नया मेहमान
दरअसल राम चरण हाल ही में अपने घर एक नन्हा फरबॉल डॉगी लेकर आए हैं. राम चरण ने इस क्यूट पपी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं और फैमिली के नए मेंबर से अपने फैन्स को इंट्रोड्यूस कराया है. बता दें कि राम चरण हमेशा से ही एक डॉग लवर रहे हैं. उनकी पत्नी उपासना ने पहले भी उन्हें एक जैक रसेल टैरियर गिफ्ट किया था. उन्होंने इस डॉगी का नाम ब्रैट रखा था. दरअसल ब्रैट उनके फर्स्ट पपी का नाम था.
सोशल मीडिया पर फैन्स को दिखाई झलक
वहीं अब इस परिवार में ब्रैट का साथ देने के लिए नया साथी राइम आ चुका है. अब ये दोनों मिलकर घऱ में क्या धमाल मचाते हैं ये देखने वाली बात होगी. बता दें कि राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर फैन्स को इन नए मेंबर से मिलवाया है.
तस्वीरों में डॉगी को प्यार करते दिखे राम चरण
शेयर की गई एक तस्वीर में राइम कार की बैक सीट पर सवार दिख रहा है. तो वहीं दूसरी तस्वीर में राम चरण अपने नए दोस्त को किस करते दिख रहे हैं. वहीं एक और प्यारी तस्वीर में राइम अपने पंजों से राम चरण के गाल सहलाता दिख रहा है. साथ ही एक तस्वीर में ये प्यारा पपी राम चरण को किस करता दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें-
हंसी-मजाक में Virendra Sehwag का पत्नी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- एक इस वजह से कर ली थी शादी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)