Bhojpuri Song: यामिनी सिंह और निरहुआ की रोमांटिक केमेस्ट्री से भरा है ये गाना, मिले 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज
भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह के बर्थडे पर उनका एक गाना यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. इस गाने का नाम 'जवानिया भइल उड़नबाज' है. इस गाने में उनके साथ दिनेश लाल यादव भी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
![Bhojpuri Song: यामिनी सिंह और निरहुआ की रोमांटिक केमेस्ट्री से भरा है ये गाना, मिले 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज Nirahua Yamini singh Jaawaniya Bhail Udanbaaz bhojpuri Song from lallu ki laila film Bhojpuri Song: यामिनी सिंह और निरहुआ की रोमांटिक केमेस्ट्री से भरा है ये गाना, मिले 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/c5ef00922720f0d52777aee07b843c7b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत में से एक एक्ट्रेस यामिनी सिंह का एक दिन पहले जन्मदिन था. वह 25 साल की हो गई हैं. इस मौके पर भोजपुरी इंडस्ट्री के सभी सेलेब्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. दिनेश लाल यादव ने भी उन्हें खास अंदाज में बधाई दी. उन्होंने अपनी और यामिनी सिंह के सॉन्ग की क्लिप शेयर की. ये सॉन्ग भोजपुरी के सबसे सुपरहिट सॉन्ग में से एक है.
इस सॉन्ग का नाम 'जवानिया भईल उड़नबाज' है. इस सॉन्ग के क्लिप को शेयर करते हुए निरहुआ ने लिखा,"हैप्पी बर्थडे यामिनी सिंह." निरहुआ के इस पोस्ट पर यामिनी सिंह कमेंट कर आभार जताया. उन्होंने कमेंट मे लिखा,"दिन बन गया! धन्यवाद सर जी." इसके साथ उन्होंने ब्लेसिंग और हाथ जोड़ने वाले इमोजी का भी इस्तेमाल किया.
यहां देखिए निरहुआ का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
बात करें 'जवानिया भईल उड़नबाज' गाने की तो इसमें दिनेश लाल यादव और यामिनी सिंह का बेहतरीन डांस देखने को मिल रहा है. इसमें यामिनी सिंह काफी ग्लैरस लग रही हैं और अपने शानदार डांसिंग मूव्स से फैंस का दिल जीत रही हैं. निरहुआ भी उनके साथ कदम-कदम मिलाकर डांस कर रहे हैं. दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री भी देखने को मिल रही है.
यहां देखिए यामिनी सिंह-निरहुआ का ये गाना-
मिले एक करोड़ से ज्यादा व्यूज
'जवानिया भईल उड़नबाज' सॉन्ग को मोहन राठौड़ और प्रियंका सिंह ने गाया है. इसके बोल संतोष पुरी ने लिखे है जबकि इसका म्यूजिक मधुकर आनंद ने कंपोज किया है. गाने का म्यूजिक बहुत ही शानदार है. इस सॉन्ग को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अगस्त 2019 को लॉन्च किया गया था. इस गाने को यूट्यूब पर एक करोड़ से ज्यादा यानी 14,568,151 बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें-
भारत को लेकर पाकिस्तानी हीरोइन माहिरा खान का हैरान करने वाला खुलासा, बोलीं- डर के कारण...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)