Old Punjabi Party Songs: जब भी पार्टी की बात आती है और प्लेलिस्ट बनानी हो तो सभी के दिमाग में सबसे पहले पंजाबी गाने आते हैं. आप देश के किसी भी कोने से हो मगर जब भी आप पंजाबी गाना सुनते हैं तो अपने आप बीट पर आपके पैर थिरकने लगते हैं फिर चाहे आपको भांगड़ा करना आता हो या ना हो. म्यूजिक को लेकर कोई भी ट्रेंड आ जाए मगर पंजाबी म्यूजिक आउटडेट नहीं होने वाला है. 90 के दशक में कई ऐसे पंजाबी गाने आए थे जिन्हें आज भी पार्टी में ना प्ले करो तो इसे पूरा नहीं माना जाता है. 


हनी सिंह, दिलजीत दोसांझ, गुरु रंधावा के गाने तो आज की जनरेशन को याद है मगर फिर भी वह हरभजन मान, गुरदास मान, बब्बू मान के गानों पर थिरकते हैं. उन्हें इन सिंगर्स के नाम ना पता हो मगर उनके गानों के बारे में जरुर पता होता है. आइए आज आपको उन गानों के बारे में बताते हैं जिन्हें आप कभी नहीं भूल सकते हैं.


ढोल जगीरो दा
इस पंजाबी गाने के बिना कोई पार्टी पूरी हो ही नहीं सकती है. फिर चाहे वो शादी हो या कोई और फंक्शन हो. मास्टर सलीम का गाना ढोल जगीरो दा बजते ही लोग अपने आप डांस करना शुरू कर देते हैं.



यार बोलदा
सुरजीत बिंदरखिया का नाम जब भी लिया जाता है उनका गाना तेरा यार बोलदा हर किसी को याद आ जाता है. इस गाने पर बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई थिरकता है. इस गाने की पहली बीट से ही हर कोई डांस करना शुरू कर देता है.



मुखड़ा देख के
सुरजीत बिंदरखिया के दो गाने सबसे फेमस हैं. एक- यार बोलदा और दूसरा मुखड़ा देख के. दोनों ही गाने हर पार्टी में जान डाल देते हैं. 'मुखड़ा देख के' गाने का रीमेक्स भी आ चुका है. अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' में इसका रीमिक्स आया था. जिसे काफी पसंद किया गया था.



मित्रां दी छतरी
पंजाबी सिंगर-एक्टर बब्बू मान को कौन नहीं जानता है. इमोशनल से लेकर पार्टी हर तरह के गाने उन्होंने गाए हैं. वैसे तो उनका हर गाना फेमस होता है. मगर मित्रां दी छतरी आज भी पार्टी में प्ले किया जाता है. इस गाने को सुनते ही हर कोई डांस करने लगता है.



दिल लुटिया



ओ हो हो हो



गल्ला गोरियां



तेरी अंख नू सलाम



ये भी पढ़ें: फैमिली के साथ परफेक्‍ट पोज देते Nagarjuna की बर्थडे फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल


फैंस के लिए बुरी खबर, इमली और आर्यन ने शो को कहा अलविदा, अब इन नए स्टार्स की होगी एंट्री