एक्सप्लोरर
Advertisement
KIFF में फिल्में देखने के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की नहीं है अब जरूरत
26वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) के आयोजकों ने शनिवार को घोषणा की कि 11 से 15 जनवरी तक महोत्सव में फिल्मों को देखने के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग करने की जरूरत नहीं होगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आयोजकों से ऑनलाइन बुकिंग हटाने का आग्रह किया था, जिसके बाद आयोजकों ने यह फैसला लिया है
अपने पिछले फैसले के विपरीत, 26वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) के आयोजकों ने शनिवार को घोषणा की कि 11 से 15 जनवरी तक महोत्सव में फिल्मों को देखने के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग करने की जरूरत नहीं होगी. केआईएफएफ समिति ने एक अधिसूचना में कहा कि प्रतिनिधि, अतिथि या प्रेस कार्डधारक 11 जनवरी से महोत्सव में फिल्में देख सकेंगे.
पहले प्रतिनिधी कार्डधारक ही देख सकते थे फिल्म
बता दें कि इससे पहले, प्रतिनिधि कार्डधारक केवल वही फिल्में देख सकते थे, जिनके लिए उन्होंने स्लॉट बुक कराए थे, लेकिन नए नियम के तहत वे किसी भी फिल्म को देख पाएंगे. इससे पहले, केआईएफएफ के आयोजकों ने शुक्रवार से शुरू होने वाले फिल्म महोत्सव में फिल्में देखने के लिए ऑनलाइन टिकट प्रणाली को अनिवार्य कर दिया था.
सीएम ममता के आग्रह के बाद लिया गया फैसला
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आयोजकों से ऑनलाइन बुकिंग हटाने का आग्रह किया था, जिसके बाद आयोजकों ने यह फैसला लिया है. बता दें कि शुक्रवार को मुंबई से डिजिटल माध्यम के जरिए कोलकाता के 26वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन शाहरुख खान द्वारा किया गया था.
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14: इस हफ्ते घर से छूटेगा किस जोड़ी का साथ, कौन सी जोड़ी कह देगी एक दूसरे को अलविदा
Salman Khan ने फिल्म 'कागज' में अपनी अवाज में रिकॉर्ड की बेहतरीन कविता
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
आईपीएल
ओटीटी
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion