Bhojpuri Cinema: Pawan Singh और Sapna Gill की फिल्म Mera Watan के ट्रेलर ने मचाया धमाल, फैंस बोले इस बार 'बिहारी राज'
Mera Watan Trailer Out: भोजपुरी गायक पवन सिंह और एक्ट्रेस सपना गिल की फिल्म 'मेरा वतन' का ट्रेलर आउट हो गया है. फिल्म का ट्रेलर रोमांस और इमोशंस से भरा है. फिल्म के गाने भी अच्छे है.
Bhojpuri Film Mera Watan Trailer Out: भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह की फिल्म मेरा वतन का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. ट्रेलर में रोमांस, इमोशन और बिहारीपन का भरपूर तड़का लगाया गया है. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस सपना गिल लीड रोल में दिखाई दे रही हैं. दोनों के बीच शानदार कैमिस्ट्री दिख रही है. फिल्म में पवन सिंह, सपना के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. भोजपुरी सिनेमा के चाहने वालों को ये ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है.
लंदन की लड़की, बिहार का लड़का
इस फिल्म की कहानी में लदंन की रहने वाली लड़की की शादी बिहार के लड़के से हो जाती है. पवन सिंह सीधे-साधे बिहार के युवक का किरदार निभा रहे हैं. शुरुआत में सपना उन्हें अपना पति मानने से इनकार कर देती है. पवन सिंह, सपना के पिता के लिए सबके सामने पति-पत्नी का दिखावा करते हैं. इसके बाद जब सपना को उनसे प्यार हो जाता है तो फिल्म में नया ट्विस्ट आ जाता है. दोनों के बीच एक और लड़की की एंट्री हो जाती है. ये कहानी पति पत्नी के रिश्ते पर आधारित है जिसमें गानों का भरपूर मसाला फिट किया गया है.
थिरकने पर मजबूर कर देंगे फिल्म के गाने
'मेरा वतन' फिल्म के गानों को भी काफी तारीफ मिल रही है. फिल्म में पवन सिंह और सपना गिल के अलावा अरीना, ग्रेस, डेविड, दीपक सिन्हा, पदम सिंह, संजय महानंद, अंजय रघुराज, अनुराधा सिंह, अनोया बोरा, उल्हास कुडवा, श्रद्धा नवल और उदैर खान जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है. इश्तियाख शेख ने फिल्म का निर्देशन किया है और म्यूजिक मधुकर आनंद और छोटे बाबा ने दिया है.
ये भी पढ़ें: