भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार, सिंगर और एक्टर पवन सिंह का नया सॉन्ग यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने का नाम 'मोहब्बत अब बेचाता' है. इस गाने को खुद पवन सिंह ने गाया है. वह इस गाने में परफॉर्म भी कर रहे हैं और उनका साथ काव्या सिंह चौधरी ने दिया है. ये एक दर्द भरा गाना है, जिसे भोजपुरिया जवार काफी पसंद कर रहा है.
'मोहब्बत अब बेचाता' की शुरुआत बहुत ही इंटरेस्टिंग हैं. इसमें पवन सिंह और काव्या सिंह को अलग-अलग गुटों के लीडर के तौर पर दिखाया जाता है. एक लंबी बहस के बात दोनों के गुट एक -दूसरे पर बंदूक तान लेते हैं. काव्या और पवन के बीच में भी एक तकरार दिखाई जाती है. इसके बाद गाने की शुरुआत होती है.
'मोहब्बत अब बेचाता' गाने में पवन सिंह और काव्य सिंह चौधरी के बीच प्यार को दिखाया गया है. दोनों साथ में रोमांटिक पल भी बिताते हुए नजर आते हैं. बीच-बीच में पवन सिंह के आंखों से आंसू आते हुए भी दिखाई देते हैं. गाने में दोनों की जोड़ी काफी प्यारी लग रही है. लेकिन गाने के आखिरी में काव्या पवन सिंह को गोली मार देती हैं.
यहां देखिए पवन सिंह का ये नया गाना-
पवन सिंह और काव्या सिंह चौधरी के इस गाने का कॉन्सेप्ट बहुत ही अलग है. इसका कॉन्सेप्ट, स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन विभांशु तिवारी ने किया है. इस गाने को बोल अर्जुन अकेला ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है. इसका म्यूजिक भी बहुत धांसू है.
मिले 52 लाख से ज्यादा व्यूज
बता दें कि 'मोहब्बत अब बेचाता' सॉन्ग को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर 30 अप्रैल को लॉन्च किया गया था और इसे अब तक 52 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. दो दिन में इतने ज्यादा व्यूज मिलने पर पवन सिंह ने खुशी जताई है और अपने फैंस को प्यार दिया है.
यहां देखिए पवन सिंह का इंस्टाग्राम पोस्ट-
ये भी पढ़ें-
Indian Idol 12: शम्मी कपूर को लेकर मनोज मुंतशिर ने की बड़ी गलती, पता चलने के बाद मांगी माफी