रवि‌ जैन, एबीपी न्यूज़, अयोध्या: प्रभास और कृति सैनन स्टारर और रामायण पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' के 50 फुट भव्य पोस्टर को आज शाम को अयोध्या में सरयू नदी के किनारे एक अनूठे व भव्य अंदाज में लॉन्च करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.


उल्लेखनीय है कि 'आदिपुरुष' का 50 फुट लम्बा पोस्टर आज शाम को सरयू नदी के पानी से बाहर निकलेगा और कुछ इस तरह से फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत अयोध्या नगरी से की जाएगी. पोस्टर लॉन्च के लिए अयोध्या में दीपोत्सव के स्थान राम की पैड़ी पर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं जिसे एबीपी न्यूज़ ने अपने‌ कैमरे में कैद किया है.


अयोध्या के पास राम की पैड़ी में सरयू नदी‌ के किनारे 'आदिपुरुष' के पोस्टर के साथ-साथ आज फिल्म का टीजर भी लॉन्च किया जाएगा जिसके लिए एक भव्य मंच बनकर तैयार है. इस मौके पर फिल्म में राम का किरदार निभा रहे प्रभास, सीता का किरदार निभानेवाली कृति सैनन, फिल्म के निर्देशक ओम राऊत और फिल्म के निर्माता भूषण कुमार भी मौजूद रहेंगे. 


उल्लेखनीय है मंच तक आने के लिए प्रभास और कृति सैनन के लिए राम की पैड़ी में सरयू नदी के पानी के ऊपर एक कृतिम ब्रिज बनाया गया है जिसे फूलों और विशेष किस्म की लाइट्स से सजाया गया है और ब्रिज पर लाल कालीन भी बिछाई गयी हैं.


12 जनवरी, 2023 को रिलीज होनेवाली फिल्म 'आदिपुरुष' हिंदी और तेलुगू में बनायी जा रही है, मगर इसे हिंदी, तेलुगू के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़़ जैसे अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा. 


उल्लेखनीय है कि सरयू नदी किनारे बने भव्य मंच से सितारों की मौजूदगी में 'आदिपुरुष' के हिंदी टीजर के लॉन्च के बाद बाकी सभी भाषाओं के टीजर को एक के बाद एक लॉन्च किया जाएगा. फिल्म के टीजर लॉन्च का समय आज शाम 7.11 बजे रखा गया है.


यह भी पढ़ें:-


Raksha Bandhan की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने, जानिए कब और कहां देख सकेंगे अक्षय की फैमिली-ड्रामा फिल्‍म


Entertainment News Live: 'विक्रम वेधा' ने दूसरे दिन किया इतना बिजनेस, नार्थ-साउथ डिबेट पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी