Prabhas ने की Dulquer Salmaan की 'सीता रमण' देखने की अपील, कहा- हमारे पास रश्मिका मंदाना हैं...
Prabhas On Sita Ramam: फिल्म में राम-सीता की एक खूबसूरत लव स्टोरी दिखाई गई है और उनसे मुस्लिम किरदार निभा रहीं रश्मिका (Rashmika Mandanna) का कैसे कनेक्शन है, ये तो फिल्म देखने के बाद पता चलेगा.
Prabhas Urges All To Watch Sita Ramam: दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan), मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म ‘सीता रमण’ (Sita Ramam) ने फाइनली सिनेमाघरों में दस्तक दे दी. हाल ही में आयोजित इसके एक प्री-रिलीज इवेंट में साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. ब्लैक फुल-स्लीव्स टी-शर्ट और ब्लू जींस में वह हमेशा की तरह डैशिंग लग रहे थे. इवेंट में वह लाइमलाइट चुराने में पूरी तरह कामयाब रहे. फैंस का जोरदार स्वागत करते हुए फिल्म को थियेटर्स में देखने की अपील की.
प्रभास ने रश्मिका मंदिना को दिया 'बेस्ट कॉम्प्लीमेंट
हैदराबाद में आयोजित ‘सीता रमण’ के इवेंट में प्रभास ने कहा, ‘’कुछ फिल्में सिनमाघरों में ही देखने के काबिल होती हैं. मैंने ‘सीता रमण’ के ट्रेलर और विजुअल्स देखे. मेकर्स फिल्म को शूट करने के लिए रूस और कश्मीर गए. यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे सिनेमाघरों में ही देखना चाहिए. फिल्म पर मेकर्स ने जो बजट खर्च किया है, वो बहुत बड़ा है.’’
प्रभास अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, ‘’अगर घर पर पूजा रूम होता है तो क्या हम मंदिर जाना बंद कर देते हैं? सिनेमा में लोगों के लिए थियेटर्स मंदिर हैं. यह आपकी वजह से है. हमें ‘सीता रमण’ थियेटर्स में ही देखनी चाहिए. हमारे पास रश्मिका हैं, जो मोस्ट-वांटेड हीरोइन हैं. हमारे पास एक बड़ी स्टार कास्ट भी है. हमें इसे थियेटर्स में ही देखना चाहिए.’’
#Prabhas : Do we stop going to the Temple because there is a pooja room at home?!
— AndhraBoxOffice.Com (@AndhraBoxOffice) August 3, 2022
“Theatre is our Temple”#SitaRamamOnAug5 pic.twitter.com/WMRARG0eNU
वहीं प्रभास (Prabhas) के इंवेट में शामिल होने पर दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्हें बहुत खुशी हुई कि वह आएं. साथ ही उन्होंने भी सभी से थियेटर्स में ‘सीता रमण’ (Sita Ramam) को देखने की अपील की. बता दें कि इसमें दुलकर ने राम और मृणाल (Mrunal Thakur) ने सीता की भूमिका निभाई है. फिल्म में उनके बीच खूबसूरत लव स्टोरी दिखाई गई. वहीं रश्मिका (Rashmika Mandanna) एक मुस्लिम किरदार आफरीन की अहम भूमिका में हैं और कैसे वह उनकी लव स्टोरी से जुड़ी हैं, इसके लिए तो फिल्म देखनी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan 'कोई मिल गया' को-स्टार मिथिलेश चतुर्वेदी को याद कर हुए इमोशनल, लिखा- 'आप बहुत याद आएंगे'
यह भी पढ़ें: Watch: काजोल के बर्थडे पर अजय देवगन ने शेयर किया खास वीडियो, देखकर आप भी कहेंगे उन्हें आइडल हस्बैंड