Pradeep Pandey Struggle Story: जानें, भोजपुरी सिनेमा के फेमस एक्टर Pradeep Pandey का कैसा रहा सफर
Pradeep Pandey Story: प्रदीप पांडे 'चिंटू' (Pradeep Pandey 'Chintu') ने साल 2009 में भोजपुरी फिल्म 'दीवाना' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी.
Bhojpuri Struggle Story: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर प्रदीप पांडे 'चिंटू' (Pradeep Pandey 'Chintu') ने साल 2009 में भोजपुरी फिल्म 'दीवाना' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. खास बात ये है कि इस फिल्म के लिए उन्हें जूरी मेंशन अवॉर्ड से नवाजा गया था. प्रदीप पांडे (Pradeep Pandey ) की ये फिल्म हिट साबित हुई थी. उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया और देखते-देखते बड़े स्टार बन गये. आज की फैन्स फॉलोइंग जबरदस्त है.
प्रदीप पांडे 'चिंटू' ने बाल कलाकर के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी. अभिनेता का जन्म 9 दिसंबर 1992 में मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई मुबंई से ही पूरी की है. एक्टिंग का शौक उन्हें बचपन से ही था. जिसे उन्होंने बाद में अपना करियर बना लिया.
'चिंटू' पांडे के पिता का नाम राजकुमार पांडे है, जो एक जाने माने भोजपुरी फिल्म डायरेक्टर हैं. प्रदीप पांडे के बचपन का नाम 'चिंटू' है. इसलिए वो अपने नाम के पीछे चिंटू जोड़ते हैं. प्रदीप पांडे ने करीबन 24 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें उनकी कई फिल्में हिट साबित हुई हैं. इसके अलावा प्रदीप पांडे 'चिंटू' ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की कई फेमस एक्ट्रेस के साथ काम किया है, जिनके साथ उनकी जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता है.
प्रदीप पांडे 'चिंटू' की लिस्ट में दीवाना, सात सहेलियां, देवरी बड़ा सतावेला, ट्रक ड्राइवर, पियवा बड़ा सतावेला, मैं नागिन तू नगीना, जीना तेरी गली में, नगीना, दुलारा, छोड़ा गंगा किनारे वाला, ट्रक ड्राइवर 2, दुल्हन चाही पाकिस्तान से जैसी और कई बड़ी फिल्में शामिल है. प्रदीप पांडे एक दमदार अभिनेता हैं, जिन्होंने कई आवॉर्ड अपने नाम किए हैं. बता दें कि प्रदीप पांडे को साल 2016 में आईबीएफए राइजिंग स्टार अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: