एक्ट्रेस Prakruti Mishra पर को-एक्टर की पत्नी ने बीच सड़क पर किया हमला, अफेयर का लगा आरोप, हाई-वोल्टेज ड्रामे का Video वायरल
Prakruti Mishra Assaulted By Co Star Wife: नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा अपने को-एक्टर बाबूशान मोहंती के साथ कार में कहीं जा रही थीं. तभी बीच रास्ते मोहंती की पत्नी ने उन दोनों पर हमला बोल दिया.
Prakruti Mishra Reaction On Accusations: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. वीडियो का कनेक्शन ओडिशा फिल्म इंडस्ट्री से है. वीडियो में एक्टर बाबूशान मोहंती (Babushaan Mohanty) की पत्नी तृप्ति सत्पति उनकी को-स्टार प्रकृति मिश्रा (Prakruti Mishra) से सरेआम भिड़ती नजर आई हैं. प्रकृति पर अफेयर का आरोप लगाया है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मोहंती की पत्नी ने बीच सड़क पर गाड़ी रोक कर खूब हंगामा किया. वह मोहंती को उनकी कार एसयूवी से खींचती दिखाई देती हैं. मोहंती की टी-शर्ट भी फट जाती है.
वीडियो में प्रकृति कार की आगे सीट पर मोहंती के साथ बैठी नजर आती हैं. वह पूरे हंगामे के दौरान वीडियो बनाने वाले लोगों से मदद की गुहार लगाती दिखती हैं. वह खांसते हुए कार से बाहर निकलती हैं और एक ऑटो रिक्शा की तरफ भागती हैं. वहीं मोहंती की पत्नी उन्हें पीछे से पकड़ने की कोशिश करती नजर आती हैं.
इस पूरे मामले पर प्रकृति की मां ने खारवेल नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं अब खुद पर हुए हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रकृति ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी बात रखी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘’हर कहानी के दो पहलू होते हैं. दुर्भाग्यवश हम ऐसे समाज में रहते हैं, जहां लोग बिना कुछ सुने महिलाओं पर आरोप मढ़ने लगते हैं. मैं और मेरे को-स्टार बाबूशान एक इवेंट में शामिल होने के लिए चेन्नई जा रहे थे. इसी बीच बाबूशान की पत्नी ने कुछ गुंडों के साथ मिलकर अभिनेता को पीटना शुरू कर दिया और मुझे मानसिक-शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया.’’
प्रकृति ने यह भी कहा कि बाबूशान की पत्नी द्वारा किया गया यह बर्ताव किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं किया जाएगा. उन्होंने महिला सशक्तिकरण को लेकर भी एक पोस्ट शेयर किया. साथ ही दूसरी महिला का पति चुराने जैसे आरोपों का भी करारा जवाब दिया. आपको बता दें कि प्रकृति नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस हैं.
को-एक्टर बाबूशान मोहंती ने भी दी ये प्रतिक्रिया
वहीं बाबूशान ने भी पूरी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘’आप लोग जरूर मेरे वायरल वीडियो को एंजॉय कर रहे होंगे. मगर मैं एक इंवेट के लिए चेन्नई जा रहा था. प्रकृति को भी उस इवेंट के लिए इनवाइट किया गया था. वहां मैंने अपनी एक फिल्म को प्रमोट किया, जिसमें प्रकृति मेरे अपोजिट काम कर रही हैं और हम लोग साथ में एक और फिल्म की घोषणा करने वाले हैं.’’
बाबूशान (Babushaan Mohanty) ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उनकी फैमिली इस तरह की दिक्कतों से गुजर रही हैं. अगर उन्हें कोई दिक्कत है तो वह कभी भी प्रकृति (Prakruti Mishra) के साथ काम नहीं करेंगे. यहां तक कि जरूरत पड़ी तो भविष्य में किसी भी हीरोइन के साथ काम नहीं करेंगे.
यह भी पढ़ें: Fardeen Khan के फैंस के लिए बड़ी खबर, Sanjay Leela Bhansali के साथ 12 साल बाद कर रहे कमबैक