Kaduva Box Office: मलयालम फिल्म का कमाल, सबको चौंकाते हुए कर ली 40 करोड़ की कमाई, बॉक्स ऑफिस पर मचाई सनसनी
Kaduva Box Office Collection Updates: अभिनेता और फिल्म निर्माता पृथ्वीराज सुकुमारन की 'कडुवा' को दर्शकों का बढ़िया रेस्पॉन्स मिला है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.
Kaduva Box Office Collection: इस समय दक्षिण भारतीय फिल्मों का ही जलवा चल रहा है. हाल में मलयालम फिल्म कडुवा (Kaduva) ने जबरदस्त कमाई करके झंडे गाड़ दिये हैं. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 40 करोड़ से अधिक की कमाई की है. मलयालम अभिनेता और फिल्म निर्माता पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) की इस फिल्म को दर्शकों का बढ़िया रेस्पॉन्स मिला है. पॉलिटिकल थ्रिलर ड्रामा आधारित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.
फिल्म ने केरल में बॉक्स ऑफिस पर कैश रजिस्टर को बनाए रखने में कामयाबी हासिल की. रिपोर्टों के मुताबिक, कडुवा (Kaduva Movie) ने दुनिया भर में टिकटों की बिक्री से 40 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने में कामयाबी हासिल की है. फिल्म ट्रेड पंडितों को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी.
#Kaduva Crossed ₹40cr Gross Collection From Worldwide Boxoffice. pic.twitter.com/2xyn5WdSuq
— Forum Reelz (@Forum_Reelz) July 19, 2022
कडुवा फिल्म (Malyalam Film Kaduva) शाजी कैलास द्वारा लिखित और निर्देशित है. फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी पर आधारित है जो अपने सम्मान और गौरव की रक्षा के लिए राजनीतिक सत्ता से संघर्ष करता है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकमारन लीड रोल में हैं. उन्होंने कमाल का अभिनय किया है. फिल्म के डायलॉग और एक्शन भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. हालांकि बीते दिनों ये फिल्म विवादों में आ गई थी. फिल्म के एक सीन में डायलॉग को विकलांग बच्चों के प्रति असंवेदनशील बताया गया था. इस पर जमकर विवाद हुआ और इससे ये फिल्म काफी चर्चा में आ गई थी. मुद्दा गर्माने के बाद फिल्म से ये सीन और डायलॉग बटा दिया गया था.
इस एक सीन की वजह से फिल्म को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था. बहरहाल फिल्म को दर्शकों का प्यार भरपूर मिल रहा है. फिल्म की 50 करोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में शामिल होने की पूरी उम्मीद है.
बता दें कि, पृथ्वीराज की पिछली फिल्म 'जन गण मन' भी एक राजनीतिक थ्रिलर थी. फिल्म को को दर्शकों का प्यार भी मिला और बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता मिली थी. हाल में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने जन-गण-मन और जय भीम की फिल्म की जमकर तारीफ की है.