प्रियामणि कर चुकी हैं बॉडी शेमिंग का सामना, बोलीं- लोग उन्हें 'आंटी', 'ब्लैक' और 'ओल्ड' कहकर बुलाते थे
एक्ट्रेस प्रियामणि ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें कई बार बॉडी शैमिंग का सामना करना पड़ा है. उन्हें कई बार मोटी, ब्लैक और उम्रदराज तक कहा गया है.
![प्रियामणि कर चुकी हैं बॉडी शेमिंग का सामना, बोलीं- लोग उन्हें 'आंटी', 'ब्लैक' और 'ओल्ड' कहकर बुलाते थे Priyamani reveals she faced body shaming people called her aunty black old प्रियामणि कर चुकी हैं बॉडी शेमिंग का सामना, बोलीं- लोग उन्हें 'आंटी', 'ब्लैक' और 'ओल्ड' कहकर बुलाते थे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/13/edcff1addf3d2cec3336c5f105263c1a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' फेम और एक्ट्रेस प्रियामणि की पॉपुलैरिटी उत्तर भारत में होने लगी है. वह पिछले कई साल से तमिल, तेलुगु और मलायलम फिल्म इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेर रही हैं. वह अपने गोर्जियस लुक और एफर्टलेस सेक्स अपील के लिए भी पॉपुलर हैं. लेकिन कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा है. इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया है.
प्रियामणि ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा कि कई लोग उन्हें कई बार 'आंटी', 'ब्लैक' और बूढ़िया कहते थे. प्रियामणि कहती हैं कि एक वक्त था जब मेरा 65 किलोग्राम वजन हो गया था और वह जैसी आज दिखती हैं उससे बढ़ी दिखती थीं, तो कई लोगों ने उन्हें 'मोटी' और 'उम्रदराज' कहा था. हालांकि लोग उन्हें अब 'पतली' बोलने लगे हैं.
ब्लैक स्किन पर्सन कहते थे
प्रियामणि ने आगे कहा कि लोग उन्हें 'सुअर' की तरह 'मोटी' बोलने लगे थे. वह ऐसा कई सालों से सुन रही थी. उन्होंने कहा कि वह सांवली दिखती थी तो कई लोगों ने उन्हें 'ब्लैक स्किन पर्सन' भी कहते थे. वो लोग नहीं समझते थे किए सुंदरता काली भी होती है. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि जब वह बिना मेकअप वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती थीं, तो लोग उन्हें 'लुकिंग ओल्ड' या 'लुकिंग लाइक आंटी' कहते थे.
यहां देखिए प्रियामणि का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
सीरीज में हो रही है रही है सराहना
बता दें कि हाल में प्रियामणि का जन्मदिन है. वह आज 37 साल की हो गई हैं. उनका पूरा नाम प्रिया वासुदेव मणि अय्यर है. उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' रिलीज हुई है. सीरीज में वह मनोज बाजपेयी की पत्नी का किरदार निभाया है. उनके इस किरदार को फैंस ने काफी पसंद किया है.
ये भी पढ़ें-
Scam 1992: आईएमबीडी की लिस्ट में 'स्कैम 1992' बना सबसे हाई रेटेड टीवी शो
कंगना रनौत ने घुड़सवारी कर एन्जॉय किया संडे मॉर्निंग, शेयर किया ये मजेदार वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)