प्रोड्यूसर बीए राजू का कोरोना के बाद दिल का दौरा पड़ने से निधन, महेश बाबू और प्रभास समेत कई सेलेब्स ने जताया दुख
टॉलीवुड के फिल्म पब्लिसिस्ट और तेलुगु सिनेमा के प्रोड्यूसर बीए राजू का कोरोना संक्रमण के बाद दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके निधन महेश बाबू, प्रभास, जूनियर एनटीआर, सामंथा अक्किनेनी समेत कई सेलेब्स ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
प्रसिद्ध फिल्म पब्लिसिस्ट और तेलुगु सिनेमा के प्रोड्यूसर बीए राजू का शनिवार तड़के निधन हो गया. उनके बेटे शिव कुमार ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. बीए राजू कुछ हफ्ते पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनका निधन सुगर लेवेल ड्रॉप होने की वजह से पड़े दिल के दौरे से हुए.
बीए राजू के निधन पर टॉलीवुड इंडस्ट्री ने सोशल मीडिया पर दुख जताया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. टॉलीवुड एक्टर महेश बाबू ने ट्वीट कर लिखा,"बीए राजू गारु के अचानक हुए निधन से कुछ भी कहने में सक्षम नहीं हूं. मैं उन्हें अपने बचपन से ही जानता हूं. हमने कई साल साथ में ट्रैवल किया है और मैंने उनके साथ काफी करीब से काम किया था."
Not able to process the sudden demise of BA Raju garu. I've known him since my childhood. We travelled together for many years and I worked with him very closely. pic.twitter.com/N6gbW8DPxv
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) May 21, 2021
टीएफआई को हानि
जूनियर एनटीआर ने लिखा, "बीए राजू गारू के आकस्मिक निधन ने मुझे सदमे में डाल दिया है. सबसे वरिष्ठ फिल्म पत्रकारों और पीआरओ में से एक के रूप में, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत योगदान दिया है. मैं उन्हें टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों से जानता हूं. यह एक बहुत बड़ा नुकसान है. उनके परिवार को शक्ति देने के लिए प्रार्थना करता हूं. रेस्ट इन पीस राजू गारु."
The sudden demise of BA Raju Garu has left me in shock. As one of the most senior film journalists & PRO,he has contributed greatly to the Film Industry. I've known him since my earliest days in TFI. It is a huge loss.Praying for strength to his family. Rest in Peace Raju Garu 🙏🏻 pic.twitter.com/B5lytChlqW
— Jr NTR (@tarak9999) May 22, 2021
एसएस राजामौली ने व्यक्त की संवेदनाएं
एसएस राजामौली ने लिखा, "बीए राजू गारु के आकस्मिक निधन से सच में स्तब्ध हूं. उनके जैसे वरिष्ठ सदस्य को खोना, जिनके पास 1500 से अधिक फिल्मों के लिए फिल्म पत्रकार और पीआरओ के रूप में काम करने का इतना बड़ा अनुभव है, एक शून्य है जिसे भरा नहीं जा सकता. तुम्हें याद करेंगे. रेस्ट इन पीस."
Truly shocked by the sudden demise of BA Raju garu. Losing a senior member like him, who has such a vast experience of working as a Film Journalist & PRO for over 1500 movies, is a void that cannot be filled.
— rajamouli ss (@ssrajamouli) May 22, 2021
You’ll be missed.
Rest in peace.
प्रभास ने जताया दुख
प्रभास ने अपने ट्वीट में लिखा, "वरिष्ठ पत्रकार और पीआरओ बीए राजू गारु के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं, जो मेरे लिए परिवार के किसी सदस्य से कम नहीं थे. मैंने अपने करियर के दौरान उनके साथ कई फिल्मों में काम किया और इस अनुभव को हमेशा संजो कर रखूंगा. यह टीएफआई के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मेरी प्रार्थना परिवार के साथ हैं."
Shocked by the sudden demise of senior journalist & PRO #BARaju garu, who was nothing short of a family member to me.
— Prabhas (@PrabhasRaju) May 22, 2021
I worked with him on many films through my career & will forever cherish the experience.
This is a huge loss to TFI. My prayers are with the family. - #Prabhas pic.twitter.com/38BKZTeEfW
ये भी पढ़ें-
मैंने प्यार किया', 'हम आपके कौन हैं' फेम संगीतकार राम लक्ष्मण का हार्ट अटैक से निधन