Prosenjit Chatterjee Slapped Sharmila Tagore: आपने फिल्मी दुनिया से जुड़े कई किस्से सुने होंगे. इन्हें सुनकर आप हैरान हुए होंगे तो कई किस्सों ने आपको इमोशनल कर दिया होगा. सेलेब्स के हंसी मजाक के किस्से भी हमेशा से चर्चा में बने रहते हैं. कई बार आपने यह भी सुना होगा कि सेट पर किसी एक्ट्रेस ने किसी एक्टर को या किसी एक्टर ने एक्ट्रेस को थप्पड़ जड़ दिया हो.
फिल्मी सितारे अपनी एक्टिंग और फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. गुजरे दौर की मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी एक ऐसी ही अभिनेत्री हैं. उन्होंने बॉलीवुड अभिनेताओं को छोड़कर क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी. वहीं एक बार शर्मिला को सेट पर एक एक्टर ने थप्पड़ मार दिया था.
प्रोसेनजीत चटर्जी ने मारा था शर्मिला को थप्पड़
शर्मिला टैगोर को जिस एक्टर ने थप्पड़ मारा था उनका नाम है प्रोसेनजीत चटर्जी. प्रोसेनजीत चटर्जी बंगाली सिनेमा के मशहूर एक्टर हैं. वे दिग्गज एक्टर बिस्वजीत चटर्जी के बेटे हैं. बंगाली फिल्मों में काम कर रहे प्रोसेनजीत चटर्जी ने पर्दे पर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम किया था.
शर्मिला-प्रोसेनजीत ने साथ किया था काम
जो किस्सा हम आपको बता रहे है वो किस्सा खुद हाल ही में प्रोसेनजीत चटर्जी ने सुनाया है. इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'अजोग्यो' का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच एक्टर ने अपने बचपन के एक किस्से के बारे में बताया. बता दें कि शर्मिला के साथ प्रोसेनजीत चाइल्ड एक्टर के रुप में फिल्म 'ये रात फिर न आएगी' में काम किया था. सेट पर तब प्रोसेनजीत ने शर्मिला को थप्पड़ मार दिया था.
प्रोसेनजीत चटर्जी ने बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू दिया है. इसमें उन्हने अपने बचपन के एक किस्से के बारे में बात की. एक्टर ने बताया कि, 'मुझे लगता है मैं चार या पांच साल का रहा होऊंगा, जब हीरो और हीरोइन के बीच एक इमोशनल सीन के लिए शर्मिला आंटी ने मेरे पिता को थप्पड़ मारा था.'
फिर प्रोसेनजीत ने शर्मिला को जड़ा थप्पड़
इसके बाद प्रोसेनजीत ने शर्मिला टैगोर को थप्पड़ मार दिया था. एक्टर ने आगे बताया कि लंचब्रेक में शर्मिला टैगोर ने उन्हें अपने पास बुलाया था. एक्टर कहते हैं कि, 'उन्होंने (शर्मिला टैगोर) ने मुझे बुलाया और अपनी गोद में बैठा लिया और मैंने उन्हें थप्पड़ मार दिया. आज भी मैं उनसे मिलता हूं तो वह मुझे उसी घटना की याद दिलाती हैं और कहती हैं कि तुमने मुझे इसलिए थप्पड़ मारा क्योंकि मैंने तुम्हारे पिता को थप्पड़ मारा था.'
यह भी पढ़ें: हमेशा बायां हाथ छुपाकर क्यों रखती थीं मीना कुमारी, हादसा या फैशन... क्या थी वजह?