Lyricist Jaani Accident: मशहूर पंजाबी गीतकार जानी (Jaani) की कार दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. जानी की फ़ॉर्चूंनर गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद गाड़ी बीच हाइवे पर पलट गई. जानी के अलावा कार में उनके दो दोस्त भी सवार थे. सूचना है कि सभी सवार सुरक्षित हैं. बता दें कि गीतकार जानी ने 'पछताओगे' और 'बारिश की जाए' जैसे हिट सॉन्ग लिखे हैं.
लिरिक्स राइटर जानी (Lyrics Writer Jaani) को गाने शांत सिपाही को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. जानी के गाने उनके फैंस को हंसते-रूलाते हैं तो वह दर्द भरे और रोमांटिक गाने लिखने में भी माहिर हैं. साल 2013 में सुपरहिट हुआ गाना 'सोच (Soch)' जानी की कलम से ही निकला है. इस गाने को हार्टी संधू ने गाया था. गाने में हिमांशी खुराना नजर आई थीं, बाद में इसी गाने को फिल्म एयरलिफ्ट में भी नये वर्जन के साथ लाया गया था. जानी ने सरगुन मेहता का सुपरहिट गाना 'किस्मत (Kismat)' लिखा है. वहीं तारा और जोकर जैसे गाने भी जानी के लिए लिखे हैं जो बहुत फेमस रहे.
33 वर्षीय जानी पंजाब के गिद्दड़बाहा (Giddarbaha) श्री मुक्तसर साहिब ज़िले के रहने वाले हैं. उन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है. लेकिन बचपन से ही रूझान संगीत की ओर रहा है. जानी ने साल 2008 में नेहा चौहान अरोरा से शादी की थी उनकी पत्नी एक इंटीरियर डिजाइनर हैं. इसी साल मई में जानी एक बेटे के पिता बने हैं. जानी की अपनी म्यूजिक कंपनी डेसी मेलिडीज है. इसी के अंडर वह अपने सभी गाने कंपोज करते हैं.