Punjabi singer Alfaaz Attacked: प्रसिद्ध पंजाबी गायक (Singer) अल्फाज उर्फ अमनजोत सिंह पंवार अस्पताल (Hospital) में अभी गंभीर अवस्था में हैं. इस बात की जानकारी गायक और रैपर हनी सिंह (Honey Singh) ने दी है. अल्फाज़ हाथापाई के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अल्फाज़ के घायल होने की जानकारी भी हिरदेश सिंह उर्फ हनी सिंह ने ही इंस्टाग्राम (Instagram) पर साझा थी. उन्होंने बाद में दोषियों को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस को धन्यवाद दिया.


सोमवार को बनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया और लिखा, "अभी अल्फाज़ को देखने अस्पताल गया था. उनकी हालत अभी भी गंभीर है और वो आईसीयू में हैं. कृपया उनके लिए दुआ करें."


क्या है पूरी घटना?


पंजाब पुलिस के अनुसार गायक अल्फाज़ पंजाब के मोहाली में सड़क किनारे एक ढाबे में गए थे, जहां ढाबे के एक पूर्व कर्मचारी और उसके साथियों ने कथित तौर पर गायक पर हमला किया और भाग गए. पुलिस ने गायक के साथ मारपीट करने के आरोप में आरोपी विक्की के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


पुलिस ने कहा कि गायक अपने दोस्तों गुरप्रीत, तेजी और कुलजीत के साथ रात का खाना खाकर पाल ढाबा से बाहर आ रहे थे, उसी दौरान उन्होंने देखा कि विक्की और ढाबे के मालिक के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर कहासुनी चल रही है. इस मामले में दखल देना गायक को भारी पड़ गया.






हनी सिंह (Honey Singh) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर घायल अल्फाज (Alfaaz) की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, "मेरे भाई अल्फाज पर कल रात हमला किया गया था. जिसने भी यह योजना बनाई हो..मैं उसे छोड़ूंगा नहीं..सभी लोग, कृपया अल्फाज के ठीक होने केलिए प्रार्थना करें."


Entertainment News Live: राजनीति में आने के सवाल पर कंगना ने दिया ऐसा रिएक्शन और पंजाबी सिंगर अल्फाज़ की हालत गंभीर


Video: गरबा करते-करते फाल्‍गुनी पाठक के साथ 'कहो ना प्‍यार है' का सिग्‍नेचर स्‍टेप्‍स करने लगे ऋतिक रोशन