'लाइगर' के डायरेक्टर Puri Jagannadh ने किया खुलासा, कितना मुश्किल था माइक टायसन को फिल्म में लेना
Mike Tyson In Liger: विजय देवरकोंडा-अनन्या पांडे की 'लाइगर' लगातार सुर्खियों में है. दुनियाभर में अपनी बॉक्सिंग के लिए मशहूर माइक टायसन भी इसमें नजर आएंगे. उन्हें फिल्म में लेना इतना आसान नहीं था.
Liger Director Puri Jagannadh On Mike Tyson: साउथ स्टार विजय देवकोंडा (Vijay Devarakonda) और बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की अपकमिंग फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) का सिनेमाप्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में सरप्राइज एलिमेंट के तौर पर दर्शकों को जानेमाने पूर्व अमेरिकन बॉक्सर माइक टायसन भी देखने को मिलेंगे. इस बारे में बात करते हुए ‘लाइगर’ के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ (Puri Jagannadh) ने कहा कि टायसन को फिल्म में लेना टीम की ओर से सामूहिक रूप से लिए गए सबसे अच्छे फैसलों में से एक था.
पुरी ने बताया- क्यों मिलाया करण से हाथ
मीडिया से बातचीत में पुरी ने कहा, ‘‘लाइगर एक बहुत बड़ी बजट की फिल्म है, क्योंकि इसमें कई फाइट सीन हैं और हमें इसे इंटरनेशनल लेवल पर शूट करना पड़ा. हमें कई विदेशी फाइटर्स की भी जरूरत पड़ी. चूंकि हम बहुत ज्यादा खर्च कर रहे थे, इसलिए हम लोगों ने पैन इंडिया या एक तरह ग्लोबल लेवल पर जाने का फैसला किया. तब हमने करण जौहर को कोलेबरेशन के लिए एप्रोच किया. फिर उन्होंने अनन्या को फिल्म में कास्ट करने का सुझाव दिया.’’
इस तरह माइक टायसन को लिया फिल्म में
पुरी ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, ‘’माइक की बात करें तो उन जैसे किसी के लिए स्क्रिप्ट में पहले से ही एक रोल लिखा हुआ था और टेबल रीड सेशन के दौरान हम सभी को माइक जैसे किसी की जरूरत थी. फिर हमें लगा कि क्यों उनके जैसे की जरूरत है, क्यों ना आगे बढ़ें और उन्हें ही कास्ट करें? मेरे ख्याल से हम सभी की ओर से सामूहिक रूप से लिए गए सबसे अच्छे फैसलों में से यह एक था. उन्हें फिल्म में लेना आसान काम नहीं था. उन्हें साइन करने में वास्तव में एक साल लग गए.''
डायरेक्टर को पूरी उम्मीद, 'लाइगर' होगी हिट
आपको बता दें कि पुरी (Puri Jagannadh) की 'लाइगर' (Liger) 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इसमें विजय (Vijay Devarakonda) ने एक किकबॉक्सर की भूमिका निभाई है और उनके अपोजिट फीमेल लीड में अनन्या (Ananya Panday) हैं. दोनों की केमेस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है. पुरी को उम्मीद है कि 'लाइगर' भी 'अर्जुन रेड्डी' की तरह हिट साबित होगी, क्योंकि यह क्लासी और मैसी एक्ट्स का कंप्लीट पैकेज है.
यह भी पढ़ें: Sussane Khan Post: अपने बिकिनी लुक से होश उड़ा रही हैं ऋतिक की एक्स वाइफ, पहले नहीं देखा होगा सुजैन का ऐसा अंदाज