क्या Sai Pallavi भी होंगी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की Pushpa 2 का हिस्सा?
Sai Pallavi In Pushpa 2: 'पुष्पा 2' को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. स्टारकास्ट में साईं पल्लवी का नाम भी शामिल किया जा रहा है. प्रोड्यूसर ने इसका जवाब दिया है.
Sai Pallavi Not Joining Pushpa 2: अगर फिल्मों के सीक्वल की बात करें तो 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) का देश भर के दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और इसका कारण तो आपको पता ही है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'पुष्पा' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया था. इसके डांस से लेकर डायलॉग तक...हर एक में एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज था. अब मेकर्स 'पुष्पा 2' का एलान कर एक्साइटमेंट का पारा हाई लेवल पर पहुंचा दिया है.
हर किसी की जुबां पर 'पुष्पा 2' की चर्चा है. इससे जुड़ी हर एक छोटी से छोटी अपडेट जानने को लोग उत्सुक हैं. फिलहाल फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट स्टारकास्ट को लेकर है.
पिछले काफी समय से अटकलें हैं कि साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस साईं पल्लवी (Sai Pallavi) भी 'पुष्पा 2' का हिस्सा होंगी. बताया जा रहा है कि वह एक आदिवासी लड़की का किरदार निभाएंगी. हालांकि अब इन अटकलों में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा हो चुका है.
प्रोड्यूसर ने दिया ये जवाब
सच ये है कि साईं पल्लवी (Sai Pallavi) 'पुष्पा 2' की स्टारकास्ट को ज्वाइन नहीं करेंगी और यह बात किसी और नहीं बल्कि इस फिल्म के एक प्रोड्यूसर रवि शंकर ने कही है. एक वेब पोर्टल से बातचीत में उन्होंने 'पुष्पा 2' में साईं के होने की खबरों को गलत बताया है. इसके साथ ही उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि सितंबर के तीसरे हफ्ते से 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) की शूटिंग शुरू हो जाएगी. गौरतलब है कि पहले आ चुकी पुष्पा में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
यह भी पढ़ें:-
Video: गणपति बप्पा के दर्शन करने महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे के आवास पहुंचे रणवीर-दीपिका और सारा अली खान