Highest Grossing Telugu Movies: दुनियाभर में तेलुगु फिल्मों(Telugu Movies) को काफी पसंद किया जाता है. बॉलीवुड की तरह साउथ की फिल्मों को भी देखना ऑडियन्स पसंद करती है. इन फिल्मों की स्टोरीलाइन हर बार फैंस का दिल जीतने में कामयाब होती है. जिसकी वजह से दुनियाभर में ये फिल्में सिनेमाघरों में सुपरहिट साबित होती हैं. साल 2021 तेलुगु फिल्मों के लिए काफी अच्छा रहा है. बीते साल में रिलीज हुई कई तेलुगु फिल्मों ने धमाकेदार कमाई की थी और अभी भी कर रही हैं. इन फिल्मों को हिंदी बेल्ट के लोगों ने भी डबिंग में देखा है. पुष्पा(Pushpa), वकील साहब(Vakeel Saab) जैसी कई तेलुगु फिल्में साल 2021 में रिलीज हुई हैं. आइए आपको उन पांच तेलुगु फिल्मों के बारे में जिन्होंने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है.
पुष्पा द राइज
अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandanna) की फिल्म पुष्पा द राइज(Pushpa: The Rise) 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले थे और अभी भी बेहतरीन कमाई कर रही है. ये फिल्म अब तक दुनियाभर में 343 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है और ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. अब फिल्म के दूसरे भाग का फैंस ने इंतजार करना शुरू कर दिया है जो इस साल रिलीज होगा.
वकील साहब
टॉलीवुड स्टार पवन कल्याण(Pawan Kalyan) की फिल्म वकील साहब 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये बॉलीवुड फिल्म पिंक(Pink) का तेलुगु रीमेक है. इस फिल्म में पवन कल्याण वकील के किरदार में नजर आए थे. फिल्म की खूब तारीफ की गई थी और इसने पहले ही हफ्ते में दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी. कोरोना महामारी के चलते दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन कम हो गया था जिसके चलते इसे फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया.
अखंडा
नंदामुरी बालकृष्ण की फिल्म अखंडा एक्शन ड्रामा फिल्म थी. ये साल 2021 की सुपरहिट तेलुगु फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने सिनेमाघरों पर दुनियाभर में करीब 137 करोड़ का बिजनेस किया था. ये बीते साल की ब्लॉक्बस्टर फिल्मों में से एक है.
उपेन्ना
तेलुगु फिल्म उपेन्ना से इंडस्ट्री में वैष्णव तेज और कृति शेट्टी से डेब्यू किया था. उनकी डेब्यू फिल्म ही सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म की कहानी ऑनर किलिंग को लेकर थी जिसे देखने के बाद ऑडियन्स हैरान रह गई थी. उपेन्ना की तारीफ तेलुगु इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकारों ने की थी. इस फिल्म ने करीब 93 करोड़ का बिजनेस दुनियाभर में किया था.
जथि रत्नालु
महेश बाबू के डायरेक्शन में बनी फिल्म जथि रत्नालु में नवीन पॉलिशेट्टी लीड रोल में नजर आए थे. ये एक कॉमिक ड्रामा फिल्म है जिसे काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. फिल्म ने दुनियाभर में 70 करोड़ का बिजनेस किया था और सुपरहिट साबित हुई थी.