Chhello Show Child Actor Rahul Koli Dies: मनोरंजन जगत से एक दुख भरी खबर सामने आई है. गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ (Chhello Show) के बाल कलाकार राहुल कोली (Rahul Koli) का निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक, 2 अक्टूबर को राहुल का निधन ल्यूकेमिया बीमारी से अहमदाबाद में हुआ था. भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर में गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ की एंट्री हुई है. ये फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले ही राहुल ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
छेलो शो के बाल कलाकार का निधन:
बता दें राहुल कोली के पिता ऑटो रिक्शा चलाते हैं. तीन भाई-बहनों में वो सबसे बड़े थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'राहुल कोली के पिता ने कहा, 'रविवार, 2 अक्टूबर को उन्होंने नाश्ता किया और फिर अगले कुछ घंटे बार-बार बुखार आने के बाद राहुल ने तीन बार खून की उल्टी की, इसके बाद मेरा बच्चा नहीं रहा.' इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, 'हमारा परिवार तबाह हो गया है, लेकिन हम उनकी ‘छेलो शो’ 14 अक्टूबर को एक साथ देखेंगे. बता दें 14 अक्टूबर के दिन ही राहुल की 13वीं होगी. 'छेल्लो शो' में मुख्य भूमिका निभाने वाले कुल 6 बाल कलाकारों में से एक थे राहुल कोली जिनकी उम्र महज 15 साल थी.
13वीं के दिन रिलीज होगी छेलो शो:
राहुल कोली की फिल्म 'छेलो शो' की बात करें तो इसे ऑस्कर 2023 के लिए भारत की ओर से आधिकारिक एंट्री के तौर पर चुना गया है. ये फिल्म बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए भेजी गई है. ‘छेलो शो’ यूएस-बेस्ड निर्देशक पैन नलिन ने डायरेक्ट की है. सिद्धार्थ राय कपूर इसे प्रस्तुत कर रहे हैं.
ऑस्कर अवॉर्ड में जाने की खुशी में मेकर्स ने 'छेलो शो' (Chhello Show) को देशभर के 95 सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया है, साथ ही फिल्म की टिकट का दाम भी कम कर दिया गया है. एक दिन के लिए ये फिल्म आप सिर्फ 95 रुपये में देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: