Rajinikanth Birthday Special: जैसे क्रिकेट जगत में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को भगवान कहा जाता है, वैसे ही सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को साउथ का भगवान कहा जाता है. गरीब परिवार में 12 दिसंबर 1950 को पैदा हुए रजनीकांत के पास बेशुमार दौलत है. एक्टिंग में अपने अलग लेवल के क्लास के चलते थलाइवी का डंका पूरी दुनिया में बजता है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब रजनीकांत को जीवन में बहुत सारे स्ट्रगल करने पड़े. लेकिन आज इस खास मौके पर उनके स्ट्रगल की नहीं बल्कि प्यार की कहानी सुनाएंगे. 


पत्नी लता से ऐसे मिले थे रजनीकांत


वैसे तो आपको पता ही होगा कि साउथ में रजनीकांत का एक मंदिर भी है, जहां जाकर लोग एक्टर की पूजा भी करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है रजनी अपनी पत्नी लता रंगाचारी की सलाह के बगैर कोई काम नहीं करते हैं. बताया जाता है कि रजनीकांत को लता से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. उसके बाद दोनों ने एक दूसरे को समझने के बाद 26 फरवरी 1981 में तिरुपति मंदरि में शादी कर ली.




रजनीकांत जब करियर के पीक प्वॉइंट पर थे, तमिल फिल्म 'थिल्लू मल्लू'की शूटिंग के वक्त लता रंगाचारी कॉलेज मैगजीन के लिए उनका इंटरव्यू लेने आई. इस दौरान वो उन्हें देखकर अपना दिल हार बैठे. नजरें मिली फिर दोस्ती हुई और फिर प्यार और शादी. इन दोनों की दो बेटियां ऐश्वर्या और सौंदर्या हैं.




इंटरव्यू के दौरान कुछ यूं मिली नजरें


इंटरव्यू के दौरान रजनीकांत और लता ने काफी बातें की और एक ही शहर बंगलुरु का होने की वजह से उनमें अच्छी बातचीत होने लगी. रजनीकांत ने इंटरव्यू खत्म होते ही लता को प्रपोज कर दिया था.


Bigg Boss 15: रितेश से नजरें मिली और फिर हुआ First Kiss... Rakhi Sawant को पहली बार शर्माते दुनिया ने देखा


बताया जाता है कि रजनी का प्रपोजल सुनकर लता काफी हैरान हुईं थी लेकिन लता ने अपने माता-पिता से बात करने की बात कही थी. कहा ये जाता है कि शादी से पहले रजनीकांत और लता सिर्फ फोन पर बात किया करते थे. दूसरी मुलाकात में दोनों ने शादी की थी.


Egypt में अपनी लेडीलव Nandita Mahtani के साथ Vidyut Jammwal ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, गर्लफ्रेंड ने मंगाया खास तरह का केक


साउथ और तमिल फिल्म इंडस्ट्री में सक्सेस पाने के बाद फिल्म अंधा कानून से रजनीकांत ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी. इस फिल्म में रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और रीना रॉय के साथ काम किया था. अमिताभ बच्चन के साथ रजनीकांत 'हम' फिल्म में भी दिखाई दिए.




साउथ के अलावा रजनीकांत ने बॉलीवुड में 'मेरी अदालत', 'जान जॉनी जनार्दन', 'भगवान दादा', 'दोस्ती दुश्मनी', 'इंसाफ कौन करेगा', 'असली नकली', 'हम', 'खून का कर्ज', 'क्रांतिकारी', 'अंधा कानून', 'चालबाज', 'इंसानियत का देवता', रॉबोट जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों में दिल में एक अलग ही पहचान बनाई.