Ram Charan On Prabhas Love Life: राम चरण ने प्रभास की लव लाइफ को लेकर किया ये खुलासा, वायरल हुआ वीडियो
Ram Charan On Prabhas Love Life: नंदमुरी बालकृष्णा के टॉक शो अनस्टॉपेबल से एक वीडियो सामने आया है जिसमें राम चरण ने प्रभास की लव लाइफ को लेकर बात की.
![Ram Charan On Prabhas Love Life: राम चरण ने प्रभास की लव लाइफ को लेकर किया ये खुलासा, वायरल हुआ वीडियो Ram Charan denied Prabhas has a woman in his life on Nandamuri Balakrishna Unstoppable watch video Ram Charan On Prabhas Love Life: राम चरण ने प्रभास की लव लाइफ को लेकर किया ये खुलासा, वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/71a02b2b72911e2f044b4a18a92a5b2f1672389596118612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Charan On Prabhas Love Life: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) हाल ही में नंदमुरी बालकृष्णा (Nandamuri Balakrishna) के टॉक शो अनस्टॉपेबल (Unstoppable) में गेस्ट बनकर पहुंचे थे. इस शो में नंदमुरी बालकृष्ण, प्रभास से उनकी लव लाइफ को लेकर कई सवाल पूछते हैं. शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रभास, राम चरण (Ram Charan) को कॉल करके कंफर्म करते हैं कि वह अभी सिंगल हैं.
राम चरण ने कंफर्म की ये बात
शो अनस्टॉपेबल का ये एपिसोड दो हिस्सों में रिलीज किया जाएगा. पहला हिस्सा शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है. शो के एक सेगमेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि नंदमुरी बालकृष्णा के कहने पर प्रभास, राम चरण को कॉल कॉल करते हैं. बातचीत के दौरान के राम चरण कंफर्म करते हैं कि प्रभास सिंगल हैं और उनकी लाइफ में अभी कोई लड़की नहीं है.
Charan and prabhas phone call#RamCharan#Prabhas pic.twitter.com/RsOzTX1VqV
— Ra_1 (@MahiCharan31) December 29, 2022
कब शादी करेंगे प्रभास?
हालांकि, इसके बाद राम चरण मस्ती-मजाक में कहते हैं कि प्रभास बहुत जल्द एक गुड न्यूज देने वाले हैं. ये सुनकर प्रभास, राम चरण से कहते हैं कि तुम दोस्त हो या फिर दुश्मन? ये सुनकर शो में बैठी ऑडियंस जोर-जोर से हंसने लगती है. इससे पहले अनस्टॉपेबल शो का एक और वीडिया वायरल हुआ था, जिसमें प्रभास से नंदामुरी बालकृष्ण पूछते हैं कि वह शादी कब करेंगे तो इसके जवाब में मजाक में एक्टर ने कहा था कि सलमान खान की शादी होने के बाद.
प्रभास की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपकमिंग फिल्म सालार (Salaar) की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म का निर्देशन 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) कर रहे हैं. ये पहली बार है जब प्रशांत नील और प्रभास साथ काम कर रहे हैं. इस मूवी में प्रभास के साथ श्रुति हासन की जोड़ी नजर आएगी. इसके अलावा प्रभास की बिग बजट फिल्म आदिपुरुण (Adipurish) अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसमें सैफ अली खान विलेन के किरदार में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- देवोलीना ने पति शाहनवाज के साथ मिलकर क्रिएट किया ‘साथ निभाना साथिया’ का ये पॉपुलर सीन, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)