कोरोना से संक्रमित हुए एक्टर राम चरण, वायरस के कोई लक्षण नहीं और घर में हुए क्वारंटीन
एक्टर राम चरण कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल से अपना एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं है और वह घर में क्वारंटीन हैं. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है.
साउथ के सबसे पॉपुलर एक्टर राम चरण कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इसकी जानकारी ने उन्होंने आज सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल से अपना एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं है और वह घर में क्वारंटीन हैं.
रामचरण ने ट्विटर एक ट्वीट के साथ बयान जारी किया है. उन्होंने बयान में कहा,"मैं कोरोना वायरस संक्रमित हो गया हूं. कोई लक्षण नहीं हैं और घर में ही क्वांरटीन हूं. उम्मीद करता हूं कि जल्द ही ठीक हो जाऊं और मजबूत बनकर निकलूं." इसके साथ उन्होंने लिखा,"पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे साथ रहे हैं, कृप्या वो अपना टेस्ट करवा लें. मेरी रिकवरी का अपडेट देता रहूंगा."
यहां देखिए राम चरण का बयान-
Request all that have been around me in the past couple of days to get tested. More updates on my recovery soon. pic.twitter.com/lkZ86Z8lTF
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) December 29, 2020
महेश बाबू ने सलामति के लिए किया विश
सुपरस्टार महेश बाबू ने उनकी सलामति के विश किया है. उन्होंने राम चरण के इस ट्वीट पर रिप्लाई में लिखा,"अपना ध्यान रखना चरण... इच्छा करता हूं तुम जल्द ठीक हो जाओ! सुरक्षित रहो." बता दें कि पिछले महीने राम चरण के पिता और दिग्गज एक्टर चिरंजीवी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन बाद में जांच करवाने पर रिपोर्ट नेगेटिव आई. उनकी पहली की रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ हो गई थी.
यहां देखिए चिरंजीवी का ट्वीट-
A group of doctors did three different tests and concluded that I am Covid negative & that the earlier result was due to a faulty RT PCR kit. My heartfelt thanks for the concern, love shown by all of you during this time. Humbled ! ????❤️ pic.twitter.com/v8dwFvzznw
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) November 12, 2020
चिरंजीवी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव
चिरंजीवी ने रिपोर्ट में हुई गड़बड़ी और अपने कोरोना नेगेटिव की आने की जानकारी ट्विटर पर दी. उन्होंने लिखा,"डॉक्टरों की एक टीम ने तीन अलग-अलग टेस्ट किए और निष्कर्ष निकाला कि मैं कोविड-19 नकारात्मक हूं और इससे पहले का परिणाम एक दोषपूर्ण आरटी पीसीआर किट के कारण था. इस दौरान आप सभी द्वारा दिखाई गई चिंता, प्यार के लिए मेरा हार्दिक धन्यवाद."
ये भी पढ़ें-
एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने शेयर की लेटेस्ट Photoshoot की तस्वीरें, फैंस ने बरसाया प्यार