Rani Chatterjee On Bhojpuri Industry: भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) आए दिन सुर्खियां बटोरती रहती है. फिर चाहें वो अपने कलाकारों की फिल्म और सान्ग हो या फिर बयानबाजी. इस कड़ी में अब एक और भोजपुरी सुपरस्टार एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है, जिसने अपनी ही इंडस्ट्री के खिलाफ बेबाक आवाज उठाई है. दरअसल वो नाम है खूबसूरत भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का. हाल में एक सोशल मीडिया पोस्ट के तहत रानी ने भोजपुरी सिनेमा जगत के खिलाफ बोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसमें रानी चट्रजी का गुस्सा साफ जाहिर हो रहा है.
भोजपुरी इंडस्ट्री पर भड़कीं रानी चट्रजी
हाल ही में रानी चट्रजी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल अपने पुराने गाने का एक वीडियो शेयर किया है. जिसके कैप्शन में रानी ने लिखा है कि साल 2005 यह वो वक्त था जब इंडस्ट्री टैलेंटेड लोगों को काम दिया करती था. पकंज केसरी के साथ बकलोल दूल्हा एक गोल्डन टाइम. हमने काफी मेहनत की भोजपुरी फिल्मों को सिनेमा हॉल तक पहुंचाया जाए. जिसके लिए फिल्मों और गानों को काफी खूबसूरती से बनाया गया. लेकिन अब भोजपुरी इंडस्ट्री में उल्टी धारणा चल रही है कि सिनेमा हॉल से यूट्यूब पर लाने की. ये जो दौर था अब वापिस नहीं लौटेगा क्योंकि अब टैलेंट को काम कम और चमचागिरी करने वालों को काम ज्यादा मिलता है. चाहें लोग लाख कहें की कंटेंट अच्छा आ रहा है. पर जरा ये बताया जाए कि ऐसे कंटेंट का क्या फायदा जिसे देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ न हो.
रानी चट्रजी हैं भोजपुरी की बिग स्टार
कुछ इस तरह से रानी चट्रजी ने भोजपुरी सिनेमा के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला है. मालूम हो कि रानी चट्रजी इस इंडस्ट्री की सबसे बड़ी सुपरस्टार एक्ट्रेस में शुमार हैं. फिल्मों में अपनी अदाकारी और डांस के लटके झटकों से रानी फैन्स के दिलों पर राज करती है. साल 2004 में फिल्म ससुरा बड़ा पइसवाला से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखने वाली रानी चट्रजी ने कई सुपरहिट फिल्में इस सिनेमा जगत को दी हैं. इतना ही नहीं रानी का नाम भोजपुरी सिनेमा में सबसे अधिक कमाई करने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस में शामिल है.
KK Concert Video : सामने आया केके का आखिरी वीडियो, पसीने में लथपथ कुछ इस तरह आए नज़र
KK Death: केके की मौत के बाद टूटा सलमान खान का दिल, ऐसी दी श्रद्धांजलि