Rani Chatterjee Affair With Bhojpuri Superstar Actor Pawan Singh: भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और सीनियर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) हैं. उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. उन्होंने बहुत ही छोटी उम्र में भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) में कदम रखा था. वह आज इंडस्ट्री की सबसे महंगी और टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. लेकिन आपने कभी उनके अफेयर के चर्चे नहीं सुने होंगे. लेकिन ऐसा नहीं है. उनका अफेयर भी उनके एक को-स्टार के साथ रहा. 


रानी चटर्जी (Rani Chatterjee Affair) के अफेयर की जानकारी भी सिर्फ उनके कुछ करीबी लोगों को ही पता था. उनके करीबी लोग बताते हैं कि रानी चटर्जी ने दिल एक भोजपुरी इंडस्ट्री के एक बड़े एक्टर पर आया था. लेकिन ये रिश्ता लंबा नहीं चल पाया. दोनों ने के बीच प्यार हुआ और दोनों 2 महीने में अलग भी हो गए. 


पवन सिंह के साथ अफेयर






रानी चटर्जी के कुछ करीबियों ने मीडिया को कुछ वक्त पहले जानकारी थी कि रानी चटर्जी का दिल जीतने वाला एक्टर कोई और नहीं बल्कि पवन सिंह (Pawan Singh) थे. दोनों के बीच एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ीं. दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी किया, लेकिन 2 महीने में दोनों अलग हो गए.  हालांकि दोनों के अलग होने की वजह अभी तक किसी को नहीं पता. 


पवन सिंह के लिए सॉफ्ट कॉर्नर


रानी चटर्जी और पवन सिंह (Rani Chatterjee And Pawan Singh) आज की तारीख में काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों कई फिल्में साथ में की हैं. दोनों ने अक्सर साथ में तस्वीरें शेयर भी करते हैं. रानी चटर्जी पवन सिंह के गानों पर इंस्टा रील भी बनाकर शेयर करती हैं. रानी चटर्जी के दिल में पवन सिंह के हमेशा से सॉफ्ट कॉर्नर देखने को मिला है. 


जब अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर मारपीट और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे, तब रानी चटर्जी पवन सिंह के सपोर्ट में बयान दिए थे. यहां तक उनके अक्षरा सिंह के खिलाफ गाए गए पवन सिंह के गाने में अपनी आवाज भी दी थी.  


ये भी पढ़ें:- Zareen Khan's Mother Hospitalized: ICU में भर्ती हैं जरीन खान की मम्मी, एक्ट्रेस ने कहा- मेरी मां के लिए करें दुआ


ये भी पढ़ें:- The Kapil Sharma Show : अब तक रणबीर कपूर की बैचलर पार्टी का इंतज़ार कर रहे हैं आदित्य रॉय कपूर, कही ये बात