रात भर नहीं आ रही रानी चटर्जी को नींद, एक्ट्रेस ने कहा- एक बार भरोसा टूट जाता है तो..
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने हाल ही मे एक पोस्ट शेयर की है जिसे लेकर वो चर्चा में आ गई हैं. इस पोस्ट में उन्होंने भरोसा टूटने की बात कही है.
एक्ट्रेस रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा का जाना पहचाना चेहरा है. भोजपुरी फिल्मों से लेकर सोशल मीडिया तक उनके चाहने वालों की लंबी फेहरिस्त हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती है और इसके जरिए अपने दिल की बात फैंस के साथ करती हैं. पिछले दिनों भी उन्होंने मोनोकनी में अपनी फोटो शेयर की थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसी पोस्ट शेयर कर दी जिसे देखकर उनके फैंस परेशान हो गए.
रानी चटर्जी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक फोटो शेयर की. इस फोटो में वो हमेशा की तरह काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. इस फोटो में उन्होंने पिंक कलर का फ्लोरल टॉप पहना है और इसके साथ डेनिम केरी की है. उन्होंने अपने बाल खुले छोड़े हैं. रानी ने इसमें नॉर्मल मैकअप के साथ दिख रही हैं. लेकिन इस फोटो के साथ रानी ने जो कैप्शन दिया फैंस उसकी ज्यादा चर्चा कर रहे हैं. रानी ने लिखा भरोसा टूट जाता है ना उसके बाद जो बातें होती है उनमें पहले वाली बात नहीं होती #लेटनाइटपोस्ट नींद नहीं आ रही
रानी के इस पोस्ट पर जमकर कमेंट आ रहे हैं. कई लोगों ने उनके प्रति अपने प्यार को कमेंट में जाहिर किया तो कुछ लोगों ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की. रानी की इस पोस्ट के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद किस ने उन्हें बड़ा धोखा दिया है. इस पोस्ट को 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
रानी चटर्जी ‘देवरा बड़ा सताले’, ‘दिलजले’, ‘दामाद जी’, ‘सीता’, ‘फूल बनल अंगार’ और ‘गंगा जमुना सरस्वती’ जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा जल्द ही वो भोजपुरी फिल्म ‘लेडी सिंघम’ में भी दिखाई देंगी. रानी इसमें पुलिस अफसर की भूमिका निभा रही हैं वहीं उनके साथ शक्ति कपूर लीड रोल में दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें-
Gauri Khan ने इन बॉलीवुड सेलिब्रिटी के घर को किया डिजाइन, देखें तस्वीरें
bhumika Chawla से लेकर Ankita Lokhande तक, जानिए क्यों इन सितारों ने ठुकराया बिग बॉस 15 का ऑफर