Bhojpuri Song: अंजना सिंह और रवि किशन की बोल्ड केमेस्ट्री से भरा ये गाना, खूब देख रहे हैं फैंस
भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्टर रवि किशन और एक्ट्रेस अंजना सिंह का रोमांटिक केमेस्ट्री से भरपूर 'लगाले तू अंग सजना' को यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. इस गाने को 87 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
![Bhojpuri Song: अंजना सिंह और रवि किशन की बोल्ड केमेस्ट्री से भरा ये गाना, खूब देख रहे हैं फैंस Ravi Kishan Anjana Singh Bhojpuri Song Lagale Tu Ang Sajna Bhojpuri Song: अंजना सिंह और रवि किशन की बोल्ड केमेस्ट्री से भरा ये गाना, खूब देख रहे हैं फैंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/04/d4f6d324d4a5789ad8bb0fb3ff539c1e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस में अंजना सिंह का एक गाना इन दिनों काफी सुना और देखा जा रहा है. खास बात ये है कि इस गाने में उनके साथ रवि किशन भी हैं. दोनों के बीच रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. ये भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बोल्ड और रोमांटिक सॉन्ग में से एक है. इस गाने का नाम 'लगाले तू अंग सजना' है.
'लगाले तू अंग सजना' सॉन्ग रवि किशन और अंजना सिंह की हॉट केमेस्ट्री से भरपूर है. अंजना और रवि किशन रोमांस की सारी हदें पार करते हुए दिखाई देते हैं. इस गाने में रवि किशन हैंडसम नजर आ रहे हैं, जबकि अंजना सिंह ने काफी हॉट और ग्लैमरस दिखाई देती हैं. दोनों अलग-अलग आउटफिट में भी नजर आए हैं.
मिले 87 लाख से ज्यादा व्यूज
अंजना और रवि किशन की जोड़ी ने इस गाने को काफी खास बना दिया है. 'लगाले तू अंग सजना' भोजपुरी गाना एसआरके यूट्यूब चैनल पर अक्टूबर 2015 को लॉन्च हुआ. इस गाने को यूट्यूब पर 87 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने के व्यूज से आप अंदाजा लगता सकते हैं कि अंजना और रवि किशन की जोड़ी को कितना पसंद किया गया.
यहां देखिए अंजना सिंह और रवि किशन का ये गाना-
फिल्म 'लव और राजनीति' का गाना
ये गाना साल 2015 में आई भोजपुरी फिल्म 'लव और राजनीति' का है. इस गाने की तरह फिल्म भी सुपरहिट हुई थी. 'लगाले तू अंग सजना' सॉन्ग के बोल आदि सिंह ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक भी उन्होंने ही कंपोज किया गहै. फिल्म और इस गाने का डायरेक्शन हर्ष आनंद ने किया है. फिल्म में रवि किशन और अंजना सिंह के अलावा बृजेश त्रिपाठी समेत भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार शामिल रहे.
ये भी पढ़ें-
जाह्नवी कपूर का ब्राइडल लुक हो रहा है वायरल, लहंगे की कीमत में खरीद सकते हैं एक कार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)