(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ravi Kishan Net Worth : घर से 500 लेकर निकले थे, आज करोड़ों में कमाई करते हैं रवि किशन, जानिए नेट वर्थ, गाड़ी, बंगला के बारे में
Ravi Kishan Net Worth 2021: रविकिशन आज हिन्दी सिनेमा का जाना-माना नाम है. उन्होंने कई भोजपुरी और हिन्दी फिल्मों में काम किया है. जानिए उनकी हर महीने की कमाई, सैलरी और नेट वर्थ के बारे में
भोजपुरी फिल्मों के ‘अमिताभ बच्चन’ के नाम से मशहूर रवि किशन आज हिन्दी सिनेमा का जाना-माना नाम है. उन्होंने कई भोजपुरी और हिन्दी फिल्मों में काम किया है. साल 2006 में ‘बिग बॉस’ के प्रतियोगी बनकर उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल की. रविकिशन ने सिर्फ अभिनय में ही नाम नहीं कमाया, बल्कि राजनीति में भी वो अपने कदम जमा चुके हैं. रवि किशन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद हैं.
मां से 500 रुपए लेकर आए मुंबई
रवि किशन को बचपन से ही अभिनय का शौक था. उनके पिता मंदिर में पुजारी थे. उन्हें एक्टिंग बिल्कुल पसंद नहीं थी. काफी जिद करने पर मां ने उन्हें 500 रुपए दिए, जिन्हें लेकर वो मुंबई आ गए. शुरुआत में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा. कई बार तो वो खाली पेट सो जाया करते थे.
नेट वर्थ, सैलरी
आज रवि किशन की नेट वर्थ कुल 20 करोड़ है. अपने चुनावी हलफनामे में रवि किशन ने बताया था कि वो करीब 20 करोड़ की चल और अचल संपत्ति के मालिकी हैं. इसमें 18 करोड़ अचल संपत्ति और 2.78 करोड़ चल संपत्ति है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक हर महीने की सैलरी की बात करें तो वो करीब 25 लाख से ज्यादा कमाते हैं. वहीं सालाना आय की बात करें तो ये भोजपुरी एक्टर हर साल 3 करोड़ से ज्यादा कमाते हैं.
यूपी में रहने वाले रवि किशन ने 2011 में 72 लाख का लग्जरी घर खरीदा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास कई और घर और प्रॉपर्टी है. रवि किशन के पास गुड़गांव में एक आलीशान फ्लैट और इसके अलावा मुंबई के अंधेरी में उनके पास एक कमर्शियल बिल्डिंग है.
कार की बात करें तो रवि किशन के पास Mercedes Benz और Toyota है.
हिन्दी और भोजपुरी दोनों में मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
रवि किशन को फिल्म ‘तेरे नाम’ से पहचान मिली, जिसमें उन्होंने एक पुजारी का रोल किया था इस फिल्म के लिए उन्हे सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता राष्ट्रीय पुरस्कार मिला वहीं 2005 में भोजपुरी फिल्म ‘कब होई गवनवा हमार’ के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला. रवि किशन ने भोजपुरी, हिन्दी और साउथ की कई फिल्मों में अभिनय का जलवा दिखाया है.
राजनीति में रखा कदम
फिल्मों में सफलता पाने के बाद उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा, पहले वो कांग्रेस का हिस्सा थे, 2019 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली. रविकिशन गोरखपुर से बीजेपी के सांसद हैं. वो संसद में काफी एक्टिव नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता को खत्म किए जाने की मांग की थी.
यह भी पढ़ें