Ritesh Deshmukh ने अपनी पहली मराठी फिल्म ''वेद'' के लिए म्यूजिशियन अजय-अतुल को क्यों चुना? जानें वजह
Ritesh Deshmukh's Marathi Film: रितेश देशमुख इन दिनों अपनी अपकमिंग मराठी फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए है. वहीं फिल्म के संगीत से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया.
![Ritesh Deshmukh ने अपनी पहली मराठी फिल्म ''वेद'' के लिए म्यूजिशियन अजय-अतुल को क्यों चुना? जानें वजह Ritesh Deshmukh disclosed about his first Marathi film Ved and music Ritesh Deshmukh ने अपनी पहली मराठी फिल्म ''वेद'' के लिए म्यूजिशियन अजय-अतुल को क्यों चुना? जानें वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/11/0ad3c221cee3c82f16b4bd0b4b9ef7d61670761611109587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ritesh Deshmukh's Marathi Film: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh), जो मराठी फिल्म ''वेद'' (Ved) के साथ अपने डायरेक्शन की शुरुआत कर रहे हैं. रितेश ने शेयर किया कि उन्होंने अपनी फिल्म के लिए म्यूजिशियन अजय (Ajay Gogavale) और अतुल गोगावले (Atul Gogavale) को क्यों चुना है, जिन्हें अजय-अतुल के नाम से भी जाना जाता है.
दरअसल, रितेश ने 2003 में फिल्म ''तुझे मेरी कसम'' से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की, जिसके बाद उन्होंने ''मस्ती'', ''क्या कूल हैं हम'', ''ब्लफमास्टर'', ''मालामाल वीकली'', ''ग्रैंड मस्ती'', ''एक विलेन'' सहित कई फिल्मों में काम किया.
फिल्म के लिए रितेश ने अजय-अतुल को क्यों चुना?
आईएएनएस के अनुसार रितेश ने कहा, "अजय-अतुल के साथ मेरा रिश्ता तब शुरू हुआ जब मैंने अपनी पहली बार मराठी फिल्म ''लाई भारी'' (2014) की थी और अब मैं पहली बार मराठी फिल्म डायरेक्टर कर रहा हूं, तो अजय-अतुल मेरे लिए पहली पसंद है. इस बात की मुझे बहुत खुशी है की मेरे फिल्म में वो काम कर रहे हैं और संगीत फिल्म के लिए बहुत मयाने रखता है."
अपनी फिल्म के बारे में रितेश ने बताई ये बात
एक्टर हाल ही में अपनी पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा के साथ सिंगिंग रियलिटी शो ''इंडियन आइडल 13'' (Indian Idol 13) में गए थे, जहां दोनों ने अपनी फिल्म के बारे में बात की. सेलिब्रिटी जोड़ी ने 'लव स्पेशल' एपिसोड में कंटेस्टेंट की परफॉरमेंस का जमकर आंनद लिया. कंटेस्टेंट्स शिवम सिंह और काव्या लिमये ने एक्टर के अपकमिंग फिल्म का टाइटल ट्रैक गाया. इनके साथ ही रितेश और जेनेलिया दोनों ने ही स्टेज पर एक साथ आए और गाने की धुन पर साथ में ठुमके लगाए.
मराठी संगीत एक मंच देना चाहते हैं एक्टर
इसके बाद रितेश ने आगे कहा, "जेनेलिया और मैंने दोनों ने 'देश म्यूजिक' लॉन्च किया क्योंकि हम मराठी संगीत को एक मंच देना चाहते हैं, जहां फेमस सिंगर और नए उभरते कलाकारों को अपनी कला दिखाने के लिए सही मंच मिले. हम उम्मीद करते हैं कि, विशाल ददलानी (Vishal Dadlani), हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya),जैसे फेमस गायक और म्यूजिशियन नए सिंगर को इस मंच से पहचाने, उन्हें अपनी कला से आसमान छूने के लिए सही दिशा दिखाए."
ये भी पढ़े:Bigg Boss 16: शहनाज गिल ने शिव ठाकरे पर किया ऐसा कमेंट...सुनकर लोट-पोट हो गए सभी कंटेस्टेंट्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)