Romantic Bhojpuri Song Video: भोजपुरी एक्टर्स आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Dinesh Lal Yadav Nirahua) इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार हैं. आम्रपाली और निरहुआ (Aamrapali Dubey and Nirahua) की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा के दर्शक बेहद पसंद करते हैं. आम्रपाली और दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) के रोमांस की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है. भोजपुरी की पॉपुलर रोमांटिक जोड़ी आम्रपाली और निरहुआ (Aamrapali and Nirahua) ने कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में साथ में काम किया है. रोमांटिक से लेकर कॉमेडी फिल्मों में निरहुआ और आम्रपाली (Aamrapali Dubey) की जोड़ी ने धमाल मचाया है.
आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) की रोमांटिक फिल्मों (Romantic Movies) के गाने अक्सर सोशल मीडिया पर धमाल मचाते रहते हैं. वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के दिनों में निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली का खेतों में रोमांस का पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है. भोजपुरी बाला आम्रपाली (Aamrapali Dubey) पीली साड़ी पहनकर खेत में ठुमके लगा रही हैं. वहीं निरहुआ एक्ट्रेस को देख दीवाने हुए जा रहे हैं. निरहुआ और आम्रपाली का गाना 'नई झुलनी के छाईया' यूट्यूब (Youtube) पर एक बार फिर से ट्रेंड हो रहा है. वीडियो को अब तक 6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: Karishma Tanna के अलावा टीवी की इन अभिनेत्रियों ने भी बिजनेसमैन लड़कों से किया प्यार, फिर रचाई शादी
आम्रपाली और निरहुआ (Aamrapali Dubey and Nirahua) का सोशल मीडिया वायरल हो रहा भोजपुरी रोमांटिक वीडियो गाना फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' है. 'नई झुलनी के छाईया' गाना प्यारे लाल यादव (Pyare Lal Yadav) ने लिखा है. गाने को बोल निरहुआ (Nirahua) और कल्पना (Kalpana) ने दिए हैं. रोमांटिक गाने (Romantic Song) में म्यूजिक राजेश रजनीश ने दिया है. भोजपुरी सॉन्ग्स की दीवानगी नेटीजन्स पर एक बार फिर से जोर मार रही है. यही कारण है कि लंबे समय पहले रिलीज हुआ रोमांटिक भोजपुरी गाना फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
ये भी पढ़ें: एक बार फिर Saba Azad का हाथ थामे नजर आए Hrithik Roshan, कैमरा देख छुपा लिया मुंह