हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर Aaron Stewart ने दिया Ram Charan को ऑफर, क्या जल्द डेब्यू करेंगे साउथ सुपरस्टार?
Hollywood Writer Aaron Stewart tweet for Ram Charan: साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) की हॉ़लीवुड के मशहूर डायरेक्टर-राइटर हारून स्टीवर्ट ने जमकर तारीफ की है
![हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर Aaron Stewart ने दिया Ram Charan को ऑफर, क्या जल्द डेब्यू करेंगे साउथ सुपरस्टार? RRR Star Ram Charan Gets Praises From Hollywood Director Writer Aaron Stewart हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर Aaron Stewart ने दिया Ram Charan को ऑफर, क्या जल्द डेब्यू करेंगे साउथ सुपरस्टार?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/14/0f864ab4e1bcd0bfc054460673111bf71657796484_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Charan Gets Praises From Hollywood Director-Writer: साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) का नाम इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है. RRR की सक्सेस के बाद राम चरण (Ram Charan Movies) की पॉपुलैरिटी अब न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों तक पहुंच गई है. 'आरआरआर' में रामचरण ने अपने शानदार अभिनयसे खूब वाहवाही लूटी थी. राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म 'आरआरआर' (RRR) बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. रामचरण की पॉपुलैरिटी अब इतनी बढ़ गई है कि हॉलीवुड के डायरेक्टर भी उनके लिए फिल्म लिखना चाहते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में हॉलीवुड के जाने माने राइटर हारून स्टीवर्ट ने खुलकर राम चरण के शानदार एक्टिंग की खूब तारीफ की है. स्टीवर्ट ने राम चरण की तारीफ में एक ट्वीट भी लिखा के लिए एक ट्वीट लिखा। इस ट्वीट में लिखा कि-मैं राम चरण जैसे सितारे के लिए एक फिल्म लिखना . उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि वो भी सिर्फ उनके जैसे सितारे के साथ काम करना और उनकी सिनेमैटिक प्रेसेंस देखने के लिए. स्टीवर्ट ने आगे लिखा कि अगर वो इंटरनेशनल प्रोडक्शन्स के साथ काम करते हैं तो उन्हें लीड होना चाहिए. मैं और भी शानदार इंडियन फिल्में देखना चाहूंगा.
Would love to write a movie for a movie star like Ram Charan, just to work with such a great actor and cinematic presence. But if he works in international productions he must be the lead! Hollywood usually doesn’t get that. I’m here for more great Indian movies.
— Aaron Stewart-Ahn (@somebadideas) July 3, 2022
हालांकि राम चरण ने अभी तक इस पर कोई आधिकाऱिक रिस्पॉन्स नहीं दिया है. वहीं रामचरण के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों रामचरण की झोली में कई बडे़ प्रोजेक्ट हैं. वहीं एक्टर इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'आरसी 15' में जल्द नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में रामचरण के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राम चरण की फिल्म 'आरसी 15' पैन इंडिया रिलीज फिल्म होगी. हालांकि मेकर्स ने अभी तक फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. बता दें कि हाल ही में ‘आरसी15’ के सेट से एक फोटो लीक हुई थी जिसके बाद फैंस इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रहे है
Netflix Plan: Netflix के लॉन्च होंगे सस्ते प्लान, जानिए इसके पीछे क्या है बड़ी वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)